Navratri Celebrations in Rishikesh Devotees Worship Goddess Skandamata तीर्थनगरी में हुई मां स्कंदमाता की पूजा, Rishikesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRishikesh NewsNavratri Celebrations in Rishikesh Devotees Worship Goddess Skandamata

तीर्थनगरी में हुई मां स्कंदमाता की पूजा

तीर्थनगरी ऋषिकेश में नवरात्र का उत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। श्रद्धालुओं ने मां स्कन्दमाता की पूजा की और मंदिरों में भक्तों की भीड़ रही। सुबह से देर रात तक भजन-कीर्तन का दौर जारी रहा। धार्मिक...

Newswrap हिन्दुस्तान, रिषिकेषWed, 2 April 2025 04:51 PM
share Share
Follow Us on
 तीर्थनगरी में हुई मां स्कंदमाता की पूजा

तीर्थनगरी ऋषिकेश समेत आसपास के क्षेत्रों में नवरात्र धूमधाम से मनाई जा रही है। चैत्र नवरात्र के पांचवें दिन श्रद्धालुओं ने भगवती के स्वरूप मां स्कन्दमाता की आराधना की। मंदिरों में पूजा-अर्चना के लिए भक्तों की भीड़ नजर आई। सुबह से लेकर देर रात तक जहां मंदिरों में माता रानी के जयकारे गूंजते रहे। वहीं घरों और मंदिरों में भजन-कीर्तन का दौर भी चलता रहा। ऐसे में ऋषिनगरी का माहौल पूरी तरह से भक्तिमय हो उठा है। चैत्र नवरात्र पर बुधवार को श्रद्धालुओं ने मां भगवती के स्वरूप स्कन्दमाता की आराधना की। क्षेत्र के तमाम मंदिरों में माता के दर्शन के लिए सुबह से शाम तक श्रद्धालुओं की भीड़‌ रही। बुधवार को तीर्थनगरी और आसपास क्षेत्र के मंदिरों में सुबह से ही लोग पूजन को पहुंचे। श्रद्धालुओं ने स्कन्दमाता की पूजा-अर्चना की। चंद्रेश्वरनगर चौक स्थित दुर्गा मंदिर, त्रिवेणी घाट स्थित दुर्गा मंदिर, दून रोड स्थित श्री दुर्गा मंदिर, शीशमझाड़ी स्थित कात्यायनी मंदिर, वन मार्ग स्थित मनीच्छा देवी मंदिर, नरेंद्रनगर मार्ग स्थित भद्रकाली मंदिर सहित अन्य मंदिरों में पहुंचकर पूजा-अर्चना की। शाम के समय मंदिरों में कीर्तन मंडलियों और श्रद्धालुओं ने भजन कीर्तन किया। जिसके चलते मंदिर व आसपास का माहौल भक्तिमय बना रहा। श्री कृष्ण कुंज आश्रम से जुड़े विनोद तिवारी ने कहा कि धार्मिक मान्यता के अनुसार, विधिपूर्वक स्कन्दमाता की पूजा करने से साधक को सभी तरह की समस्या से छुटकारा मिलता है। साथ ही माता रानी की कृपा से रुके हुए काम जल्द पूरे होते हैं। उधर, परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने चैत्र नवरात्र के माता की पूजा-अर्चना की। उन्होंने कहा कि माता रानी हमारे जीवन को सही दिशा देती है। वह समस्त ब्रह्मांडीय ऊर्जा की स्रोत हैं जो हमारे शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत करती हैं, रचनात्मकता और आशावादी बनाती है तथा ब्रह्मांडीय ऊर्जा से जोड़ती हैं और सकारात्मकता को बढ़ावा देती हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।