ऋषिकेश में चार पीठ गठित, 398 मामले निस्तारित
ऋषिकेश न्यायालय में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया, जिसमें चार पीठों का गठन किया गया। इन पीठों ने कुल 398 मुकदमों का निस्तारण किया और 2 करोड़ 61 लाख 66 हजार 422 रुपये का जुर्माना वसूला। यह...

राष्ट्रीय लोक के तहत ऋषिकेश न्यायालय में भी आयोजन किया गया, जिसमें चार पीठ का गठन भी किया गया। पहली पीठ में प्रथम अपर जिला जज अजय डुंगराकोटी और सदस्य के तौर अधिवक्ता भूपेंद्र कुमार शर्मा को शामिल किया गया। दूसरी पीठ में सिविल जज सीनियर डिविजन विनोद कुमार बर्मन और सदस्य अधिवक्ता शैलेंद्र सेमवाल को नामित किया। तीसरी पीठ में सिविल जज जूनियर डिविजन भूपेंद्र सिंह शाह और सदस्य अधिवक्ता प्रदीप सिंह पयाल को बनाया। चौथी पीठ में न्यायिक मजिस्ट्रेट नंदिता काला व सदस्य अधिवक्ता तनुज कुमार सिंह को बनाया गया। पीठ सदस्य अधिवक्ता भूपेंद्र कुमार शर्मा ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह नियुक्तियां जिला जज के आदेश पर पर हुई हैं। अधिवक्ता ने यह भी बताया कि शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन के मद्देनजर ऋषिकेश कोर्ट में चारों पीठों ने कुल 398 मुकदमों का निस्तारण किया, जिसमें जुर्माने के तौर पर दो करोड़ 61 लाख 66 हजार 422 रूपये वसूला गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।