Notification Icon
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़ऋषिकेशNational Conference at AIIMS Rishikesh Honors Women for Excellence in Science and Medicine

उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली महिला वैज्ञानिकों का सम्मान

एम्स ऋषिकेश में शनिवार को आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन में डॉ. प्रज्ञा यादव, डॉ. सविता मल्होत्रा और डॉ. शेफाली गुलाटी को विज्ञान के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि...

Newswrap हिन्दुस्तान, रिषिकेषSat, 10 Aug 2024 12:41 PM
share Share

एम्स ऋषिकेश में शनिवार को राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन हुआ, जिसमें विज्ञान के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली डॉ. प्रज्ञा यादव, डॉ. सविता मल्होत्रा और डॉ. शेफाली गुलाटी को सम्मानित किया गया। एम्स ऋषिकेश में एनएएमएस के तत्वावधान में आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन का शुभारंभ मुख्य अतिथि जीवा की अंतरराष्ट्रीय महासचिव साध्वी भगवती सरस्वती, एम्स की कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर डॉ. मीनू सिंह, डीन एकेडमिक प्रोफेसर डॉ. जया चतुर्वेदी व चिकित्सा अधीक्षक प्रोफेसर डॉ. संजीव मित्तल, प्रोफेसर डॉ. दिगंबर बेहरा ने संयुक्त रूप से किया। मुख्य अतिथि साध्वी भगवती सरस्वती ने उपचार और आध्यात्मिक सेवा पर प्रेरणाप्रद संबोधन दिया। उन्होंने चिकित्सक को ईश्वर तुल्य बताया, कहा कि दीन दुखियों की सेवा ईश्वरीय सेवा ही है। निदेशक प्रो. मीनू सिंह ने कहा कि विज्ञान एवं चिकित्सा के क्षेत्र में महिलाओं के योगदान व सतत सक्रिय कार्यों के लिए उनका सम्मान व प्रोत्साहन नितांत आवश्यक हैं। प्रो. दिगंबर बेहरा ने कहा कि यह कार्यक्रम विज्ञान और चिकित्सा के क्षेत्र में महिलाओं द्वारा दिए गए महति योगदान देने वाली महिलाओं का एक उल्लेखनीय उत्सव है। इस दौरान विज्ञान के प्रति महिलाओं के समर्पण और योगदान के लिए डॉ. प्रज्ञा यादव, डॉ. सविता मल्होत्रा और डॉ. शेफाली गुलाटी को सम्मानित किया गया। मौके पर एनएएमएस के अध्यक्ष प्रो. शिव कुमार सरीन, प्रो. जया चतुर्वेदी, प्रो. संजीव मित्तल, डॉ. वंदना ढींगरा, डॉ. राजलक्ष्मी, डॉ. भावना गुप्ता, डॉ. पंकज शर्मा, डॉ. ओसामा, डॉ. प्रदीप अग्रवाल, डॉ. अनीश गुप्ता, डॉ. मधु प्रिया, डॉ. बेला के, प्रो. मनोज गुप्ता, प्रो. प्रशांत पाटिल, प्रो. वर्तिका सक्सेना, प्रो. शैलेंद्र हांडू, डॉ. नम्रता गौर, डॉ. मिर्जा, डॉ. नवीन कंसल, डॉ. योगेश बहुरूपी आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें