Hindi NewsUttarakhand NewsRishikesh NewsMysterious Pangolin Found Wrapped Around Car Tire in Shyampur School Parking

पार्किंग में कार के टायर से लिपटा मिला पैंगोलिन

निजी स्कूल की पार्किंग में कार की टायर पर लिपटा मिला वन्यजीव निजी स्कूल की पार्किंग में कार की टायर पर लिपटा मिला वन्यजीव निजी स्कूल की पार्किंग में

Newswrap हिन्दुस्तान, रिषिकेषSat, 28 Sep 2024 05:44 PM
share Share
Follow Us on

श्यामपुर के निजी स्कूल की पार्किंग में कार के टायर पर रहस्यमयी जानवर लिपटा देख हड़कंप मच गया। स्कूल प्रबंधन ने फौरन इसकी जानकारी वन विभाग की ऋषिकेश रेंज को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची वनकर्मियों ने कार का टायर खोलकर उसे बाहर निकाला। जांच-पड़ताल में पता चला कि यह विलुप्त प्रजाति का दुर्लभ जानवर पैंगोलिन (सल्लू सांप) है। फिलहाल वनकर्मियों ने पैंगोलिन को सुरक्षित रेंज के जंगल में छोड़ दिया है। जानकारी के मुताबिक यह घटना शुक्रवार देर रात की है। निजी स्कूल में प्रधानाचार्य की कार पार्किंग में खड़ी थी। वह कार से किसी काम के लिए निकले, तो अचानक उन्हें टायर पर अजीब से जानवर लिपटा दिखा, जिससे उनके होश उड़ गए। स्टाफ को बुलाया, तो उनमें भी पैंगोलिन को देख हड़कंप मच गया। रेंज अधिकारी जीएस धामंदा के मुताबिक स्कूल में कार के टायर पर लिपटे मिले सल्लू सांप का सुरक्षित रेस्क्यू किया गया है। उसे रेंज के जंगल में दीमक की बांधी के पास छोड़ गया है। बताया कि यह दुलर्भ वन्यजीव है, जिसकी निगरानी लगातार वनकर्मियों की टीम करती है। बताया कि इन दिनों बरसात है, जिससे बिलों में पानी भर रहा है और दीपक व चटियां भी बरसाती पानी में कम मिल रही हैं। यह दोनों ही इस जीव का भोजन है, जिसकी तलाश में संभवत: यह भटकता हुआ यहां तक पहुंचा होगा। फिलहाल सल्लू सांप सुरक्षित है। बताया कि यह विलुप्त प्राय: प्रजाति का वन्यजीव है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें