अधिकृत वाहनों से ही सोक पिट खाली करवाएं
नगर पालिका डोईवाला के अधिशासी अधिकारी उत्तम सिंह नेगी ने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि वे अपने घरों और प्रतिष्ठानों के सोक पिट को केवल पालिका द्वारा अधिकृत वाहनों से खाली करवाएं। उन्होंने चेतावनी दी...
नगर पालिका डोईवाला के अधिशासी अधिकारी उत्तम सिंह नेगी ने क्षेत्रवासियों से अपने घरों और प्रतिष्ठानों के सोक पिट को लेकर अपील की है। उन्होंने क्षेत्रवासियों से पालिका द्वारा अधिकृत वाहनों के जरिए ही शोक पिट को खाली करवाने को कहा। डोईवाला नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में सीवर लाइन की गैरमौजूदगी में बड़ी संख्या में लोगों ने अपने घरों और प्रतिष्ठानों में सोक पिट बनाए हुए हैं। जिनमें उनके घरों में उपयोग होने वाला गंदा पानी और शौच जमा होता है। ऐसे में जब यह ससेक पिट भर जाते हैं, तो लोग इनको खाली करवाते हैं। क्षेत्र में कई ऐसे लोग हैं जो सोक पिट खाली करने का कार्य करते हैं अैर पालिका में रजिस्टर्ड नहीं है। ये लोग घरों से सोक पिट खाली कर गंदगी को किसी सार्वजनिक जगहों में जाकर फेंक देते हैं। जिसको लेकर नगर पालिका प्रशासन ने लोगों से अपील की है। पालिका के ईओ उत्तम सिंह नेगी ने कहा कि सार्वजनिक जगहों पर सोक पिट की गंदगी फेंकने पर मुकदमे की कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने क्षेत्रवासियों से पालिका द्वारा पंजीकृत वाहनों और लोगों के जरिए ही अधिकृत वाहनों से ही सोक पिट खाली करवाएं खाली करवाने की अपील की। उन्होंने सोक पिट खाली करने का कार्य करने वालों को नगर पालिका में अपना रजिस्ट्रेशन करवा लेने को कहा। उन्होंने कहा कि पालिका के वाहन सोक पिट खाली करने के बाद गंदगी को देहरादून के कारगी चौक स्थित एसटीपी प्लांट में इसे फेंकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।