Hindi NewsUttarakhand NewsRishikesh NewsMother too dies after daughters

बेटियों के बाद मां ने भी तोड़ा दम

हिंदुस्तान फॉलोअप---दो दिन पूर्व होटल के बाहर मां व बेटियां मिली थी बेहोशी की हालत दो दिन पूर्व होटल के बाहर मां व बेटियां मिली थी बेहोशी की हालत ...

Newswrap हिन्दुस्तान, रिषिकेषFri, 23 April 2021 03:50 PM
share Share
Follow Us on

ऋषिकेश। हमारे संवाददाता

मासूम बच्चियों के बाद शुक्रवार को मां ने भी एम्स अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है। इससे पहले महिला की दोनों बेटियों की मौत हो गई थी। पुलिस अब जांच की बात करने की बात कर रही है।

मंगलवार आधी रात रायवाला थाना क्षेत्र के एक होटल के बाहर मां और उसकी दो बेटियां बेहोशी की हालत में मिली थी। सूचना पर पुलिस ने उन्हें 108 एंबुलेंस सेवा की मदद से ऋषिकेश के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां चिकित्सकों ने तीनों को एम्स के लिए रेफर किया। चिकित्सकों के अनुसार महिला और उसकी मासूम बेटियों की विषाख्त खाने से मौत होना लग रहा है। वहीं पुलिस मामले में कुछ भी स्पष्ट नहीं बता पा रही है। रायवाला थानाध्यक्ष अमरजीत सिंह रावत ने बताया कि शुक्रवार को महिला की भी मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। मामले की जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें