संत मोरारी बापू ने भगवान भरत नारायण के दर्शन किये
प्रख्यात कथा वाचक मोरारी बापू ने ऋषिकेश में श्रीभरत नारायण मंदिर का दर्शन किया। उन्होंने प्रभु राम की कथा सुनाकर आदर्श समाज की स्थापना की इच्छा जताई। बापू ने महंत वत्सल प्रपन्नाचार्य से भिक्षा ग्रहण...
प्रख्यात कथा वाचक मोरारी बापू ने गुरुवार को ऋषिकेश में प्रसिद्ध श्रीभरत नारायण मंदिर के दर्शन किये। महंत वत्सल प्रपन्नाचार्य ने मंदिर में उनका स्वागत किया। कथा वाचक मोरारी बापू ने कहा कि प्रभु राम की कथा सुनाकर वह आदर्श समाज की स्थापना कर भारतवर्ष को विश्व गुरु बनाना चाहते हैं। उन्होंने भगवान श्री हृषिकेश नारायण का आशीर्वाद लिया। मोरारी बापू ने मंदिर का महत्व भी जाना। बताया गया कि जो श्रीबदरीनाथ धाम के दर्शन नहीं कर पाते हैं, वह श्री भरत मंदिर भगवान की परिक्रमा करने से पूरे हो जाते हैं। उन्हें श्री भरत भगवान की प्रतिमा भी भेंट की गई। मोरारी बापू ने अपने संत स्वभाव के अनुसार महंत वत्सल प्रपन्नाचार्य से भिक्षा के रूप में भोजन मांगकर ग्रहण किया। इस अवसर पर हर्षवर्धन शर्मा, महंत वत्सल प्रपन्नाचार्य, महंत हरीनारायणचार्य, वरुण शर्मा, महंत रवि शास्त्री, दीप शर्मा, विनय उनियाल, अशोक अग्रवाल, चंद्रकांता शर्मा, राहुल शर्मा, भगतराम कोठारी, सुरेंद्र भट्ट, गोविंद सिंह रावत, रामकृपाल गौतम, राजेंद्र बिष्ट, चंद्रमोहन नारंग, रंजन अंथवाल, राम चौबे, दीपक भारद्वाज आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।