हर-घर में रामायण और गीता जरूरी: मोरारी बापू
प्रसिद्ध कथा वाचक मोरारी बापू ने कहा कि राम-कृष्ण हमारी सनातनी आंखें हैं और सभी सनातनियों को इनका अनुसरण करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हर घर में रामायण और गीता का होना जरूरी है। कथा के दौरान श्रद्धालुओं...
प्रसिद्ध कथा वाचक मोरारी बापू ने कहा कि राम-कृष्ण हमारी सनातनी आंखें हैं। सभी सनातनियों को इनका अनुसरण करना चाहिए। हर घर में रामायण और गीता का होना बेहद जरूरी है। शनिवार को पूर्णानंद खेल मैदान में चल रही श्रीराम कथा के तीसरे दिन कथा वाचक मोरारी बापू ने कहा कि सनातन धर्म के अनुसरण करने वालों को अपने घरों में रामायण और गीता जरुर रखने के साथ उसका अवलोकन करना चाहिए। सनातन आंखें वो होती हैं जो सजल होती हैं, जिससे सत्य, प्रेम, करुणा का अविरल प्रकाश प्रकाशित होता रहे। कहा कि कुंभ के आयोजन अवसरों पर लोक कल्याण के लिए ब्रम्ह विचार के अंतर्गत धर्म निरुपण, धर्म विधि,तत्व विभाग, भक्ति, ज्ञान और वैराग पर धर्माचार्यो, विद्वानों, साधु-संतों आदि द्वारा चर्चा की जाती थी। उन्होंने कहा कि राम दर्शन में राम के तीन शारीरिक अंगों को विशाल बताया गया है। प्रथम उनके राजीव लोचन, दूसरा विशाल ह्रदय और तीसरा उनके विराट बाहु जो हर जीव को अपने ह्रदय से स्पर्श करते हैं, जो सनातनी आंखों के दर्शन कराती हैं। आज के समय में विश्व में लोक मंगल के लिए सनातनी रुपी आंखों की आवश्यकता है। सनातनी आंखें दूरदृष्टि के साथ आरपार देखने वाली स्पष्ट आंखें होती हैं। इस दौरान मोरारी बापू की ओर से प्रस्तुत किए गए श्रीराम के भजनों पर श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हो गए। कथा में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।