पशुओं के लिए लैब तकनीशियन और डाक्टरों की टीम रहेगी: त्रिवेंद्र
डोईवाला में 625 लाख रुपये की लागत से एक अत्याधुनिक पशु चिकित्सालय का निर्माण कार्य शुरू किया गया है। हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भूमि पूजन कर इस कार्य का शुभारंभ किया। चिकित्सालय में...
डोईवाला में 625 लाख रुपये की लागत से अत्याधुनिक पशु चिकित्सालय जल्द बनकर तैयार होगा, जिसके लिए रविवार को हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भूमि पूजन कर कार्य का शुभारंभ कराया। पशुपालन विभाग द्वारा माजरी ग्रांट में रविवार को आयोजित कार्यक्रम में सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भूमि पूजन कर राज्य सेक्टर योजना के अंतर्गत 625 लाख की लागत से बनने वाले पशु चिकित्सालय का शिलान्यास किया। इस मौके पर सांसद ने कहा कि राज्य के पहले हाईटेक पशु चिकित्सालय में सभी प्रकार के पशुओं के लिए इलाज के इंतजाम किए जाएंगे। चिकित्सालय में एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड मशीन आदि के साथ माइनर सर्जरी जैसी सुविधाओं का लाभ मिलेगा। इसके लिए अस्पताल में लैब तकनीशियन और डॉक्टरों की टीम हमेशा मौजूद रहेगी। अस्पताल खुलने से पशुओं को क्षेत्र में ही उचित इलाज मिल सकेगा, इससे पशु पालकों को भी सहूलियत होगी। सांसद ने कहा भाजपा सरकार विकास की पक्षधर है। प्राथिमकता के आधार पर सभी क्षेत्रों में विकास कार्य कराए जाएंगे। इसके धन की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि क्षेत्र में जो भी विकास कार्य कराए जाएंगे, उसमें कार्यदायी संस्था को गुणवत्ता का पूरा ख्याल रखना होगा। निर्माण कार्यों में लापरवाही बरतने, मानकों की अनदेखी करने की शिकायत पर संबंधित के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
विधायक बृजभूषण गैरोला ने कहा कि इसका निर्माण कार्यदायी संस्था उत्तराखंड पेयजल निगम द्वारा किया जाएगा। भाजपा सरकार सबका साथ सबका विकास और सभी वर्गों को साथ लेकर चल रही है। काफी समय से पशु चिकित्सालय की मांग चल रही थी, जो अब पूरी हो गई है। कार्यक्रम में मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी विद्यासागर कापड़ी, परियोजना प्रबंधक सीपीएस रावत, ब्लॉक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल, ग्राम प्रधान अनिल पाल, भाजपा ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष चंद्रपाल, माजरी मंडल अध्यक्ष प्रताप बस्सी, जिला उपाध्यक्ष राजकुमार, देवेंद्र नेगी, मनीष नैथानी, ग्राम प्रधान कालूवाला पंकज रावत, जसविंदर सिंह, ईश्वर रोथान, मनीष छेत्री, मनिंदर सिंह, रश्मि देवी, संतोष देवी, जगदीश प्रसाद गैरोला, अंकित काला, श्याम सिंह धामी, रतन सिंह, राजेश कुमार आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।