जोगीवालामाफी में आंगनबाड़ी केंद्र खुला
कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने शुक्रवार को जोगीवाला माफी में प्राथमिक विद्यालय साहबनगर के आंगनबाड़ी केंद्र का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि इससे ग्रामीण क्षेत्रों के गरीब बच्चों को शिक्षा मिलेगी।...
कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने जोगीवाला माफी में शुक्रवार को प्राथमिक विद्यालय साहबनगर में बने आंगनबाड़ी केंद्र का फीता काटकर लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र के बनने से ग्रामीण क्षेत्र के निर्धन परिवारों के बच्चों को शिक्षा मिलेगी और साक्षर उत्तराखंड की ओर यह सराहनीय कदम होगा। करीब 12 लाख रुपये की लागत से निर्मित आंगनबाड़ी केंद्र का लोकार्पण करते हुए मंत्री ने कहा कि हर मूलभूत समस्याओं का निराकरण उनकी विधायकी के समय में किया गया है। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र साहब नगर, जोगीवाला माफी के बच्चों के लिये वरदान साबित होगा। इस अवसर पर ग्राम प्रधान सोबन सिंह कैंतुरा, शैलेन्द्र रांगड़, खंड विकास अधिकारी सोनम गुप्ता, क्षेत्र पंचायत सदस्य अमर खत्री, अनिता राणा, समा पंवार, सरदार बलविंदर सिंह, अंशुल त्यागी, ग्राम विकास अधिकारी पंकज खन्ना, भरत सिंह भंडारी आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।