Hindi NewsUttarakhand NewsRishikesh NewsMega Medical Camp Organized by Senior Citizen Welfare Organization in Rishikesh

मेदांता के डॉक्टरों ने 132 मरीजों का चेकअप किया

वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन ने मेदान्ता सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल के सहयोग से ऋषिकेश में मेगा मेडिकल कैम्प का आयोजन किया। इसमें 132 मरीजों की स्वास्थ्य जांच की गई। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रतीक कालिया ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, रिषिकेषSat, 23 Nov 2024 04:46 PM
share Share
Follow Us on

वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन ऋषिकेश ने मेदान्ता सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल गुरुग्राम के सहयोग से शनिवार को मेगा मेडिकल कैम्प का आयोजन श्रीगुरु नानक निवास रेलवे रोड पर किया। कैंप में 132 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की गई। कैंप का उद्घाटन नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के महासचिव प्रतीक कालिया ने किया। उन्होंने कहा कि संगठन के इन कार्यों से युवा पीढी को प्रेरणा मिलती है। इस अवसर पर मेदांता हास्पिटल से आये चिकित्सक एवं स्टाफ को सम्मानित किया गया। मेदांता हास्पिटल के मैनेजर नीतीश शर्मा के नेतृत्व में आयी टीम में डॉक्टर विजय कुमार(कार्डियोपल्मोनरी), डॉ. ईशान (आर्थोपेडिक सर्जन) ने 132 मरीजों का चेकअप किया। संगठन के अध्यक्ष प्रमोद कुमार जैन एवं महासचिव एसपी अग्रवाल ने बताया कि संगठन इस तरह के कार्यक्रम आयोजित कर सभी स्वस्थ हो, इस उद्देश्य की दिशा में प्रयासरत है। इस अवसर पर संगठन अध्यक्ष प्रमोद कुमार जैन, महासचिव एसपी अग्रवाल, कोषाध्यक्ष प्रदीप कुमार जैन, सत्येन्द्र कुमार शर्मा, आलोक शर्मा, अरविन्द जैन, अशोक शर्मा, दिनेश मुद्गल, नरेश गर्ग, मदन वालिया, हेम कुमार पांडेय, डॉ. विजय, प्रेम सिंह सैनी, प्रमोद सतीजा, आरडी गौनियाल, बीबी बाली, हरीश तोमर, गणेशी लाल, ओपी मुल्तानी, एस एस अटवाडिया, आरके कोहली, हरेंद्र असवाल, सुरेन्द्र आहूजा, नूतन अग्रवाल, रचना गर्ग, दीपा जैन उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें