450 परिवारों का ख्याल रखेंगे 150 एमबीबीएस छात्र
स्वामी राम हिमालयन यूनिवर्सिटी के 150 एमबीबीएस छात्र अगले तीन सालों तक मारखम ग्रांट ग्राम पंचायत के 450 घरों के स्वास्थ्य की देखभाल करेंगे। कम्युनिटी मेडिसिन विभाग के डॉ. एके श्रीवास्तव ने ग्रामीणों...
स्वामी राम हिमालयन यूनिवर्सिटी के एमबीबीएस के छात्र मारखम ग्रांट ग्राम पंचायत के परिवारों के स्वास्थ्य का जिम्मा उठाएंगे। यहां अगले तीन सालों तक 150 एमबीबीएस छात्र 450 घरों के स्वास्थ्य की मानिटरिंग करेंगे। जौलीग्रांट स्थित एसआरएचयू के कम्युनिटी मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. एके श्रीवास्तव अपनी टीम के साथ शनिवार को बुल्लावाला पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों से चर्चा की और कहा कि मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस का एक छात्र गांव के तीन परिवारों के सदस्यों के स्वास्थ्य की देखभाल करेगा और यह अगले 3 सालों तक चलेगा। कहा कि मेडिकल कॉलेज के कुल 150 एमबीबीएस छात्र गांव के 450 घरों के स्वास्थ्य को मॉनिटर करेंगे। पब्लिक हेल्थ इंस्पेक्टर संदीप परमार ने कहा कि इससे ग्रामीणों को स्वास्थ्य संबंधित लाभ मिलेगा। मौके पर ग्रामीणों में वार्ड मेंबर मंजू नेगी, विष्णु रौथान, पदम सिंह, जावेद हसन, मनोज कुमार काम्बोज आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।