Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़ऋषिकेशMass Rally in IDPL for Strong Land Laws and Residency Rights in Uttarakhand

सशक्त भू-कानून और मूल निवास को लेकर ऋषिकेश में महारैली आज

संघर्ष समिति ने महारैली की तैयारियों को दिया अंतिम रूप संघर्ष समिति ने महारैली की तैयारियों को दिया अंतिम रूप संघर्ष समिति ने महारैली की तैयारियों को

Newswrap हिन्दुस्तान, रिषिकेषSat, 28 Sep 2024 05:55 PM
share Share

राज्य में सशक्त भू-कानून और मूल निवास की मांग को लेकर आईडीपीएल में रविवार (आज) हजारों लोगों के जुटने की संभावना है। आयोजक मूल-निवास व भू-कानून समन्वय संघर्ष समिति ने प्रस्तावित महारैली को सफल बनाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। समिति की कई टोलियों ने शनिवार को ऋषिकेश और आसपास के क्षेत्रों में रैली के लिए जनसंपर्क किया। समिति संयोजक मोहित डिमरी ने बताया कि रविवार सुबह दस बजे से आईडीपीएल में चयनित स्थल पर महारैली के लिए लोग जुटेंगे। उन्हें मांग से अवगत कराने के साथ ही यह क्यों जरूरी है, इसकी भी विस्तृत जानकारी दी जाएगी। बताया कि राज्य के मूल निवासियों के अस्तित्व को बचाने के लिए लड़ाई है। उनके संसाधनों और रोजगार को सुरक्षित करने की भी मुहिम है। अभी तक इन मुद्दों पर प्रभावी कार्रवाई नहीं होने से स्थानीय लोगों में भी जनसंपर्क के दौरान आक्रोश दिखा है। वह भी इस अभियान में शामिल होकर अपने बच्चों के भविष्य को सुरक्षित करना चाहते हैं।

महासचिव प्रांचल नौड़ियाल ने बताया कि देहरादून से बड़ी यह महारैली होनी वाली है। आयोजन को लेकर विभिन्न माध्यमों से लोगों से संपर्क स्थापित किया गया है। यह रैली उनके ही हित के लिए है, जो कि समिति की माध्यम से आयोजित की जा रही है। कहा कि इस महारैली से सरकार को भी सशक्त भू-कानून और मूल निवास लागू करने का मजबूत संदेश जाएगा। बताया कि महारैली आईडीपीएल से ऋषिकेश के मुख्य मार्ग होते हुए त्रिवेणी घाट तक निकाली जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें