कोरोना के चलते बाजार में छाई मंदी
गंगा आरती और मंदिर बंदी का बाजार में असर गंगा आरती और मंदिर बंदी का बाजार में असर गंगा आरती और मंदिर बंदी का बाजार में असर गंगा आरती और मंदिर बंदी का बाजार में असर गंगा आरती और मंदिर बंदी का बाजार...
गंगा आरती और मंदिर बंदी का बाजार में असरऋषिकेश में पूजा सामग्री की बिक्री 50 फीसदी घटीशहर में पूजन सामग्री की दुकानों में पसरा सन्नाटाऋषिकेश। हमारे संवाददाताकोरोना वायरस का असर पूजन सामग्री के व्यापार पर पड़ा है। सार्वजनिक गंगा आरती एवं मंदिर बंद होने से व्यापार पचास प्रतिशत गिर गया है। बुधवार को रेलवे रोड, घाट रोड पर पूजा सामग्री की दुकानों में सन्नाटे जैसी स्थिति रही।किसी भी संकट के समय मठ मंदिरों में पूजा अर्चना अधिक होती है और भारी संख्या में श्रद्धालु उमड़ते हैं। लेकिन, चीन से आए कोरोना वायरस के प्रकोप से मठ मंदिरों के कपाट बंद हो गए। कई स्थानों पर होने वाली आरती भी स्थगित कर दी गई है। सार्वजनिक धार्मिक गतिविधियों के बंद होने से पूजा सामग्री की बिक्री घट गई है। बुधवार को बाजार में इसका असर नजर आया। त्रिवेणीघाट रोड में 12 और रेलवे रोड में करीब 10 दुकानें पूजा सामग्री की है। कुछ दुकानों में इक्का दुक्का ग्राहक तो कुछ दुकान में सन्नाटा रहा। जबकि सामान्य दिनों में पूजा सामग्री की दुकानों में भीड़ रहती है।रेलवे रोड पर पूजा सामग्री विक्रेता सचिन आहूजा ने बताया कि मंदिर और गंगा आरती बंद होने से पूजा सामग्री की बिक्री घटी है। रोली, मौली, लौंग, इलाइची, कपूर, धूपबत्ती, अगरबत्ती की बिक्री में कमी हुई है। विक्रेता सत्य निरंकारी ने बताया कि प्राचीन नीलकंठ मंदिर, वीरभद्र में नीम करोली हनुमान मंदिर जैसे बड़े मंदिर बंद होने के साथ ही परमार्थ निकेतन और त्रिवेणीघाट में गंगा आरती स्थगित होने का भी असर पड़ा है। घाट रोड के पूजा सामग्री विक्रेताओं ने भी बिक्री में 50 प्रतिशत कमी की बात कही है। नवरात्र से बाजार चमकने की उम्मीद है।अफवाह से मंडी में बिक्री पर असर ऋषिकेश। कोरोना वायरस के चलते अफवाह का बाजार भी गर्म है। हरिद्वार रोड पर मंडी आढ़त बाजार में बुधवार को सब्जी और फल की थोक बिक्री सामान्य दिनों से कम हुई। आढ़ती संदीप खुराना ने बताया कि एक दिन पहले कोरोना वायरस के कारण आईडीपीएल, श्यामपुर और रानीपोखरी साप्ताहिक हाट बाजार नहीं लगने की अफवाह उड़ने से बिक्री पर असर पड़ा है। हाट बाजार न लगने की अफवाह को सच समझ फुटकर में सब्जी बेचने वाले लोग मंडी कम पहुंचे। बिक्री करीब 30 प्रतिशत घटी है। आढ़ती कुलदीप शर्मा ने लोगों से इस तरह की अफवाह पर ध्यान नहीं देने का आह्वान किया है। रोडवेज डिपो को 60 लाख की चपतऋषिकेश। कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा असर दिल्ली रूट पर पड़ा है। ऋषिकेश रोडवेज डिपो में सवारियां घटकर 50 प्रतिशत रह गई हैं। बस अड्डा परिसर में दिल्ली रुट की बसों में सवारियां कम हो गई हैं। घातक संक्रमण के चलते बीते 10 दिनों में डिपो को 60 लाख के राजस्व का नुकसान हुआ है। ऋषिकेश रोडवेज डिपो से दिल्ली रुट पर 42 वाहन चलते हैं। सामान्य दिनों में सभी बसें पैक रहती हैं। स्थिति यह है कि चालक और परिचालकों को बस अड्डा परिसर में सवारियों को पुकारना पड़ रहा है। बुधवार को दोपहर एक बजे बस अड्डा परिसर में दिल्ली रुट पर संचालित रोडवेज की पांच बसें और यूपी रोडवेज की तीन बसें खड़ी थी। हालांकि सवारियां नहीं थी। ऋषिकेश रोडवेज डिपो के सहायक प्रबंधक पीके भारती ने बताया कि कोरोना वायरस के चलते रोडवेज की आय प्रभावित हुई है। प्रतिदिन 15 लाख की आय घटकर 8.70 लाख हो गई है। सवारियां भी 50 प्रतिशत कम हो गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।