मंडी की वेस्ट सब्जियां गडढों में दबाई
प्रशासन ने आईडीपीएल स्थित सरकारी जमीन के खाली भूखंड में बुधवार को मंडी की वेस्ट सब्जियों को गड्ढा खोदकर दबाया। जबकि मंडी परिसर की साफ-सफाई कर सेनेटाइजेशन किया...
प्रशासन ने आईडीपीएल स्थित सरकारी जमीन के खाली भूखंड में बुधवार को मंडी की वेस्ट सब्जियों को गड्ढा खोदकर दबाया। जबकि मंडी परिसर की साफ-सफाई कर सेनेटाइजेशन किया गया।
बुधवार को उपजिलाधिकारी वरूण चौधरी ने आईडीपीएल स्थित वैकल्पिक मंडी का निरीक्षण किया। बीते 17 जून को मंडी समिति अध्यक्ष समेत सात लोगों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद से मंडी बंद है। इसलिये आईडीपीएल में वैकल्पिक मंडी बनाई गई है। उपजिलाधिकारी ने बताया कि गुरूवार को बड़ी सब्जी मंडी खोलने की तैयारी की जा रही है। लिहाजा मंडी परिसर में साफ-सफाई की गई। मौके पर तहसीलदार रेखा आर्य, नगर निगम सफाई निरीक्षक धीरेंद्र सेमवाल आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।