Hindi NewsUttarakhand NewsRishikesh NewsMandatory to install CCTV cameras in shops

दुकानों में अनिवार्य रूप से लगाएं सीसीटीवी कैमरे

ऋषिकेश के श्यामपुर में ज्वेलरी शॉप में चोरी के बाद रानीपोखरी पुलिस एक्शन में आ गई है। रविवार को पुलिस ने ज्वेलरी की दुकानों का निरीक्षण किया। साथ...

Newswrap हिन्दुस्तान, रिषिकेषSun, 25 Oct 2020 06:41 PM
share Share
Follow Us on

ऋषिकेश। हमारे संवाददाता

ऋषिकेश के श्यामपुर में ज्वेलरी शॉप में चोरी के बाद रानीपोखरी पुलिस एक्शन में आ गई है। रविवार को पुलिस ने ज्वेलरी की दुकानों का निरीक्षण किया। साथ ही ज्वेलर्स को दुकानों में सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिये।

रविवार को थानाध्यक्ष जितेंद्र चौहान के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने रानीपोखरी क्षेत्र में ज्वेलरी शॉप का औचक निरीक्षण कर शॉप संचालकों से सीसीटीवी कैमरे अनिवार्य रूप से लगाने को कहा। इसके साथ चैनल लॉक रखने को निर्देशित किया। ज्वेलरों को हिदायत दी कि अजनबी व्यक्ति से सोना और चांदी ना खरीदे और ना ही बेचे। शॉप बंद करने के बाद माल भी नहीं रखे। इसके अलावा अधिक कैश ले जाने पर पुलिस को तत्काल सूचना दे ताकि पुलिस को इसकी जानकारी हो। बताया की रानीपोखरी, घमंडपुर, थानो, भोगपुर आदि क्षेत्रों में करीब 12 ज्वेलर्स की शॉप है। इनका रविवार को निरीक्षण किया गया है। बताया की चोरी की लगातार हो रही वारदातों को लेकर अभियान चलाया गया है।

फोटो कैप्शन 26आरएसके 13 :: रानीपोखरी थाना क्षेत्र में ज्वेलर्स शॉप में निरीक्षण करते थानाध्यक्ष जितेंद्र चौहान।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें