आपातकालीन स्थित में लाइफ बचाने को दिया प्रशिक्षण
वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन ने मेदांता हॉस्पिटल गुरुग्राम के सहयोग से लाइफ सपोर्ट कैंप आयोजित किया। इसमें वरिष्ठ नागरिकों को बुनियादी चिकित्सा सहायता का प्रशिक्षण दिया गया। डिप्टी मैनेजर नितिन शर्मा ने...
वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन की ओर से बुधवार को मेदांता हॉस्पिटल गुरुग्राम के सहयोग से लाइफ सपोर्ट कैंप आयोजित किया गया, जिसमें वरिष्ठ नागरिकों को बुनियादी चिकित्सा सहायता का प्रशिक्षण दिया गया। रेलवे रोड स्थित गुरु नानक निवास में आयोजित कैंप में मेदांता हॉस्पिटल गुरुग्राम के डिप्टी मैनेजर नितिन शर्मा और अन्य टीम ने वरिष्ठ नागरिकों को आपातकालीन स्थिति के लिए लाइफ सपोर्ट ट्रेनिंग दी। नितिन शर्मा ने कहा कि आपातकालीन स्थिति में घायल को सीधा लिटा दें। उसकी नब्ज देखें, गर्दन की नाड़ी, नाक पर हाथ लगाकर देखें कि उसकी सांसें चल रही हैं। इसके बाद उसकी छाती और पेट पर अपने एक हाथ की हथेली पर दूसरे हाथ को रख कर उसे प्रेस करें। एक मिनट में 100 से 120 बार ऐसा करें। इसके बाद उसे अस्पताल पहुंचा दें। इसके अलावा उन्होंने सीपीआर की जानकारी भी दी। इस दौरान वरिष्ठ नागरिकों ने नितिन शर्मा को सम्मानित किया। मौके पर संगठन के अध्यक्ष प्रमोद कुमार जैन, महासचिव एसपी अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक रस्तोगी, कोषाध्यक्ष प्रदीप कुमार जैन, हरीश ढींगरा, नरेंद्र चौहान, डॉ. एसडी उनियाल, सतेन्द्र शर्मा, कमल सिंह राणा, दिनेश मुदगल, अरविन्द जैन, चन्दन सिंह पंवार, हर चरण सिंह, नरेश गर्ग, डॉ. विजय गुप्ता, आलोक शर्मा, ओपी मुलतानी, सत्य प्रकाश गुप्ता, श्याम सिंह, गणेशी लाल, सरदार गोबिंद सिंह, राजेश अरोड़ा, आरडी गोनियाल आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।