एम्स में हेली सेवा कोर्स की सुविधा होगी उपलब्ध
एम्स ऋषिकेश में हेलीकॉप्टर एम्बुलेंस सेवा की शुरुआत के साथ-साथ एरो मेडिकल ट्रेनिंग कोर्स भी शुरू किया जा रहा है। डीआरडीओ और एम्स की टीम ने प्रशिक्षण के लिए स्थल चुना है। अमेरिका और इजराइल के...
हेली एंबुलेंस सेवा की शुरूआत के साथ ही अब एम्स ऋषिकेश में एरो मेडिकल ट्रेनिंग कोर्स को लेकर भी कवायद तेज हो गई है। डीआरडीओ के वैज्ञानिकों और एम्स की सिविल और मेडिकल टीम संस्थान में प्रशिक्षण के लिए स्थल का चयन पहले ही कर चुकी है। सेवा के साथ यहां ट्रेनिंग का कामकाज भी जल्द शुरू होने की संभावना है। कोर्स में अमेरिका और इजरायल के विशेषज्ञों की मदद ली जानी है, जिसमें नॉलेज, स्किल और डिसीजन मेकिंग की ट्रेनिंग देना शामिल है। हेली इमरजेंसी मेडिकल सिस्टम के तहत हेली सिम्युलेटर भी स्थापित किया जाना है, जो कि हेली इमरजेंसी मेडिकल ट्रेनिंग सेंटर के रूप में काम करेगा। डीआरडीओ इसमें तकनीकी और एम्स चिकित्सकीय सहयोग देगा। इससे देश में कहीं भी हेली एंबुलेंस सेवा प्रारंभ होने पर प्रशिक्षण और प्रमाण-पत्र जारी करने का अधिकार भी एम्स को मिल सकेगा। डीआरडीओ के वैज्ञानिकों के साथ मिलकर एम्स की टीम को इस बाबत प्रशिक्षित किया जा चुका है। सबकुछ ठीकठाक रहा तो एरो मेडिकल ट्रेनिंग कोर्स कराने वाला ऋषिकेश एम्स देश का पहला सेंटर होगा। मंगलवार को हेली सेवा के शुभारंभ के दौरान एम्स के डॉ. मधुर उनियाल ने इसका जिक्र भी किया। बताया कि इस साल का डेटा और लर्निंग यूज कर जल्द ही एक फेलोशिप प्रोग्राम में लाया जाएगा। इससे अन्य प्रदेशों को भी मदद की जा सकेगी।
दूरगामी सोच का परिणाम: प्रो. मीनू
संस्थान की कार्यकारी निदेशक प्रो. मीनू सिंह ने मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में कहा कि इस आपातकालीन सेवा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शी सोच का परिणाम बताया। कहा कि इस सेवा से हम अधिकाधिक लोगों को जीवनदान देने में महती भूमिका निभा सकते हैं। कार्यक्रम के दौरान एम्स हेली एंबुलेंस सेवा के नोडल अधिकारी डॉ. मधुर उनियाल ने एम्स ऋषिकेश द्वारा हेली एयर एंबुलेंस सेवा की परिकल्पना और इसके साकार होने तक तमाम पहलुओं पर विस्तृत प्रकाश डाला।
हेली एंबुलेंस राज्य का सौभाग्य: धन सिंह
राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश में अभीतक भीषण दुर्घटनाओं और दुर्गम क्षेत्र के मरीजों को आला दर्जे की स्वास्थ्य सुविधा त्वरित नहीं मिल पा रही थी, लेकिन इस सेवा के शुरू होने से राज्य के साथ ही यहां तीर्थाटन और पयर्टन के लिए पहुंचने वाले लोगों को किसी भी आपात स्थिति में फौरन विश्वस्तरीय सुविधा मिलेगी। इस तरह की सुविधा राज्य के हर नागरिक के लिए किसी सौगात से कम नहीं है। कहा कि राज्य सरकार इस सुविधा और भी बेहतर बनाने के लिए हरसंभव प्रयास करेगी।
मेडिकल टीम से लैस होगी सेवा
एम्स से संचालित होने वाली हेली एंबुलेंस सेवा मेडिकल टीम से लैस होगी। इसमें किसी भी आपात स्थिति में घायल को प्रारंभिक स्वास्थ्य सुविधा मौके पर भी उपलब्ध होगी। सेवा में प्रशिक्षित मेडिकल टीम को एम्स ने तैनात किया है। स्वास्थ्य से जुड़ी किसी भी तरह की इमरजेंसी से संबंधित टीम को तैयार किया गया है, जोकि संस्थान पहुंचने से पहले ही मौके पर संबंधित व्यक्ति का गोल्डन पीरियड में उपचार करेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।