आधार सेवा केंद्र नहीं होने से ग्रामीण परेशान
ऋषिकेश विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रों में आधार सेवा केंद्रों की कमी से ग्रामीणों को आधार कार्ड बनवाने और अपडेट करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। हरिपुरकला, रायवाला, छिद्दरवाला और श्यामपुर...
ऋषिकेश विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रों में एक भी आधार सेवा केंद्र नहीं है, जिससे ग्रामीणों को आधार बनवाने और अपडेट करवाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ऋषिकेश विधानसभा के हरिपुरकला, रायवाला, छिद्दरवाला और श्यामपुर क्षेत्रों में एक भी आधार सेवा केंद्र नहीं है। जिससे ग्रामीणों को बच्चों का आधार कार्ड बनाने के लिए और बायोमैट्रिक अपडेट करने के लिए 15 किलोमीटर दूर ऋषिकेश तहसील जाना पड़ रहा है। कई बार भीड़ और सर्वर खराब होने के चलते एक ही दिन में काम नहीं हो पाता है। जिससे ग्रामीणों के धन और समय की बर्बादी होती है। वर्तमान समय में आधार कार्ड की स्वीकार्यता बढ़ी है, लेकिन ग्रामीण क्षेत्र में सेंटर न होने से लोगों को आधार अपडेट करने के लिए ऋषिकेश के चक्कर काटने पड़ रहे हैं। व्यापार सभा अध्यक्ष रायवाला विवेक रावत ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में आधार केंद्र आधार सेवा केंद्र होना बहुत जरूरी है। पहले खैरी खुर्द पंचायत भवन में आधार सेवा बंद आधार सेवा केंद्र था, जिसे अब बंद कर दिया गया है। इस संदर्भ में उप जिलाधिकारी ऋषिकेश स्मृति परमार ने बताया कि आधार सेवा केंद्र जगह-जगह खोलना संभव नहीं है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।