Hindi NewsUttarakhand NewsRishikesh NewsLack of Aadhaar Service Centers in Rishikesh Rural Areas Causes Inconvenience

आधार सेवा केंद्र नहीं होने से ग्रामीण परेशान

ऋषिकेश विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रों में आधार सेवा केंद्रों की कमी से ग्रामीणों को आधार कार्ड बनवाने और अपडेट करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। हरिपुरकला, रायवाला, छिद्दरवाला और श्यामपुर...

Newswrap हिन्दुस्तान, रिषिकेषFri, 10 Jan 2025 04:51 PM
share Share
Follow Us on

ऋषिकेश विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रों में एक भी आधार सेवा केंद्र नहीं है, जिससे ग्रामीणों को आधार बनवाने और अपडेट करवाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ऋषिकेश विधानसभा के हरिपुरकला, रायवाला, छिद्दरवाला और श्यामपुर क्षेत्रों में एक भी आधार सेवा केंद्र नहीं है। जिससे ग्रामीणों को बच्चों का आधार कार्ड बनाने के लिए और बायोमैट्रिक अपडेट करने के लिए 15 किलोमीटर दूर ऋषिकेश तहसील जाना पड़ रहा है। कई बार भीड़ और सर्वर खराब होने के चलते एक ही दिन में काम नहीं हो पाता है। जिससे ग्रामीणों के धन और समय की बर्बादी होती है। वर्तमान समय में आधार कार्ड की स्वीकार्यता बढ़ी है, लेकिन ग्रामीण क्षेत्र में सेंटर न होने से लोगों को आधार अपडेट करने के लिए ऋषिकेश के चक्कर काटने पड़ रहे हैं। व्यापार सभा अध्यक्ष रायवाला विवेक रावत ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में आधार केंद्र आधार सेवा केंद्र होना बहुत जरूरी है। पहले खैरी खुर्द पंचायत भवन में आधार सेवा बंद आधार सेवा केंद्र था, जिसे अब बंद कर दिया गया है। इस संदर्भ में उप जिलाधिकारी ऋषिकेश स्मृति परमार ने बताया कि आधार सेवा केंद्र जगह-जगह खोलना संभव नहीं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें