श्रीनगर से पैदल चलकर तपोवन पहुंचे मजदूर
श्रीनगर में दिहाडी मजदूरी का करते है काम श्रीनगर में दिहाडी मजदूरी का करते है काम श्रीनगर में दिहाडी मजदूरी का करते है काम श्रीनगर में दिहाडी मजदूरी का करते है काम श्रीनगर में दिहाडी मजदूरी का करते...
वाहन न मिलने पर दस मजदूरों ने पैदल ही 115 किलोमीटर की दूरी दो दिन में पूरी कर डाली। सहारनपुर के रहने वाले मजदूर श्रीनगर में दिहाड़ी-मजदूरी करते है। भूखे प्यासे इन लोगों के लिये कैलाशगेट चौकी पुलिस देवदूत बनी।
श्रीनगर गढवाल से बुधवार सुबह दस मजदूर वाहन न मिलने पर पैदल ही अपने-अपने घरों के लिये निकल पड़े। लगभग दो दिन में इन लोगों ने 115 किलोमीटर की दूरी तय कर डाली। पैदल चलने के साथ कुछ देर रास्ते में विश्राम कर यह लोग रात-दिन चलते रहे। रास्ते में दुकानें बंद होने से इनके पास खाने का सामान भी नहीं था। शुक्रवार तडके कैलाशगेट चौकी पर तैनात चौकी प्रभारी विकेंद्र कुमार की मजदूरों पर निगाह पड़ी। पूछताछ की तो पता चला की यह लोग भूखे प्यासे ही अपने घर के लिये निकले है। चलने से पहले उन्होंने रोटी व अचार अपने पास रखा। लेकिन वह पहले दिन ही खत्म हो गया। लेकिन इन लोगों ने हिम्मत नहीं हारी और भूखे ही पैदल चलते रहे। गरीब मजूदरों की आपबीती सुनकर चौकी प्रभारी का दिल पसीज गया। उन्होंने चौकी में पुलिस के खाने के लिए रखे फल और बिस्कुट मजूदरों को खिलाये। उन्हें अपनी मैस में भोजन बनवाकर पैक भी करवाया। विकेंद्र कुमार ने बताया की ये सभी लोग सहारपुर पैदल ही जाएंगे। पुलिस को ओर नाकों पर भी उन्हें न रोकने के लिए सूचना प्रेषित करवा दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।