Hindi NewsUttarakhand NewsRishikesh NewsKiren Rijiju Emphasizes Cleanliness and Inclusivity in BJP Government

मोदी के नेतृत्व में देश विकसित भारत की और अग्रसर: किरेन रिजीजू

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजीजू ने कहा कि भाजपा सरकार सभी वर्गों को साथ लेकर चल रही है। उन्होंने स्वच्छता को सभी का कर्तव्य मानते हुए कहा कि सभी को मिलकर स्वच्छता अभियान में सहयोग करना चाहिए।...

Newswrap हिन्दुस्तान, रिषिकेषWed, 2 Oct 2024 04:32 PM
share Share
Follow Us on

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजीजू ने कहा कि भाजपा सरकार सभी वर्गों को एक साथ लेकर चल रही है। स्वच्छता सभी का कर्तव्य है और स्वच्छता अभियान में सभी को मिलकर सहयोग करना चाहिए। यह बातें उन्होंने बुधवार को जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर भाजपाइयों द्वारा स्वागत करने के दौरान कही। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की देवभूमि पर मुझे आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर भारत विकसित देशों श्रेणी की ओर अग्रसर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबका साथ सबका विकास और सबके विश्वास को एक साथ लेकर चल रहे हैं। पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा के दौरान अमेरिका ने कई वर्षों पुरानी देवी-देवताओं की कलाकृतियों को वापस कर दिया। यह देशवासियों के लिए बहुत ही बड़ी सौगात है। इसके बाद केंद्रीय संसदीय मंत्री सड़क मार्ग से देहरादून की ओर रवाना हो गए। स्वागत करने वालों में भाजपा जिलाध्यक्ष रविंद्र राणा, जिला महामंत्री राजेंद्र तड़ियाल, युवा मोर्चा प्रदेश मंत्री हिमांशु चमोली, प्रदेश कोषाध्यक्ष पुनीत मित्तल, किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष जोगेंद्रपुर पुंडीर, दीपक धामीजा विजेंद्र थपलियाल, विकास, महेंद्र रावत आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें