जम्मू कश्मीर के अधिकारियों ने पंचायत के कार्यों को जाना
जम्मू-कश्मीर से आए 104 नए पंचायत अधिकारियों ने मंगलवार को रानीपोखरी ग्राम पंचायत जाकर विकास कार्यों को देखा। उन्होंने पंचायत की आय और योजनाओं के बारे में जानकारी ली। महिला अधिकारी भी शामिल थीं।...
जम्मू-कश्मीर से आए पंचायत अधिकारियों ने मंगलवार को रानीपोखरी ग्राम पंचायत जाकर विकास कार्यों को देखा। सभी ने पंचायत के विकास कार्य और पंचायत की आय के बारे में जानकारी ली। मंगलवार को जम्मू-कश्मीर से आए 104 नए पंचायत अधिकारियों ने रानीपोखरी ग्राम पंचायत में विकास कार्यों को देखा। रानीपोखरी ग्राम प्रधान सुधीर रतूड़ी ने कहा कि जम्मू कश्मीर से आए करीब 104 नवनियुक्त पंचायत अधिकारियों को विकास कार्य देखने के लिए यहां भेजा गया है, जिसमें महिलाएं भी शामिल हैं। सभी को पंचायत के विकास कार्य और पंचायत की आय के बारे में भी बताया गया। जम्मू कश्मीर के अधिकारियों ने रानीपोखरी में संचालित सीएससी सेंटर, उत्तराखंड हाट बाजार और ग्राम पंचायत की योजनाओं को समझा और पंचायत से राजस्व कैसे प्राप्त होता है, इसके बारे में भी जाना। जम्मू कश्मीर के नोडल अधिकारी संदीप ने बताया कि हमको यहां आकर बहुत अच्छा लगा, हमने पंचायत में बने हुए उत्तरा बाजार को देखा। इसके साथ ही विकास कार्यों को भी देखा और कार्यशैली के बारे में जाना है। मौके पर डीपी नैथानी, योगेश पुंडीर, हरीश चंद्र, ध्यान सिंह, जम्मू कश्मीर से अधिकारी अभिषेक, सुनील डोगरा, विदुषी राजपूत, ऋषिका पांडे, प्रीति देवी, रेशुका रानी आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।