Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़ऋषिकेशIt is necessary to plant trees that provide oxygen for 24 hours

24 घंटे ऑक्सीजन देने वाले पेड़ लगाना जरूरी

विस अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि 24 घंटे ऑक्सीजन देने वाले पेड़ों का घर के आसपास होना आवश्यक है। इससे पर्यावरण व मनुष्य दोनों ही स्वस्थ्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, रिषिकेषWed, 19 May 2021 05:20 PM
share Share

ऋषिकेश। संवाददाता

विस अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि 24 घंटे ऑक्सीजन देने वाले पेड़ों का घर के आसपास होना आवश्यक है। इससे पर्यावरण व मनुष्य दोनों ही स्वस्थ्य रहेंगे।

बुधवार को झबरेड़ा क्षेत्र के समाजसेवी डॉ. अमन गुप्ता बैराजमार्ग स्थित कैंप कार्यालय पहुंचे। उन्होंने विस अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल को पीपल का पौधा भेंटकर ऑक्सीजन को लेकर पौधरोपण की मुहिम शुरू की। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण का कहर इन दिनों पूरे देश में है। इसके चलते लोगों में ऑक्सीजन की कमी की शिकायत देखने को मिल रही है। पर्यावरण संरक्षण व ऑक्सीजन के प्रति जागरूकता के लिए 21 हजार पीपल एवं नीम के पौधे वितरण करने की मुहिम की शुरुआत की गई है। सभी को अधिक ऑक्सीजन देने वाले पेड़ों को अपने घर के समीप लगाना चाहिए। विस अध्यक्ष ने डा. अमन गुप्ता द्वारा शुरू की गई मुहिम की सराहना की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें