Hindi NewsUttarakhand NewsRishikesh NewsInternational Yoga Festival in Garhwal Join and Participate

योग महोत्सव में सहयोग करे नगर का प्रत्येक व्यक्ति: विशाल मिश्रा

गढ़वाल मंडल विकास निगम द्वारा एक से सात मार्च तक अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इसमें देश-विदेश के योग साधक शामिल होंगे। युवाओं और छात्रों के लिए पंजीकरण का अवसर है। महोत्सव में योग,...

Newswrap हिन्दुस्तान, रिषिकेषTue, 18 Feb 2025 07:19 PM
share Share
Follow Us on
योग महोत्सव में सहयोग करे नगर का प्रत्येक व्यक्ति: विशाल मिश्रा

गढ़वाल मंडल विकास निगम के तत्वावधान में एक से सात मार्च तक अंतराष्ट्रीय योग महोत्सव का आयोजन होगा, जिसमें देश-विदेश के योग साधक शिरकत करेंगे। नगर के युवा और छात्र-छात्राएं भी पंजीकरण करा सकती हैं। जीएमवीएन के प्रबंध निदेशक से सभी नगर वासियों से सहयोग की अपील की। गढ़वाल मंडल विकास निगम के प्रबन्ध निदेशक विशाल मिश्रा ने कहा कि महोत्सव में नगर का व्यक्ति सीधे जुड़े ओर अपने सुझाव ओर विचार देकर इस आयोजन की मेजबानी में स्पांसरशिप प्राप्त कर सकता है। इसके अलावा नगर के युवा छात्र-छात्राएं भी अपने स्कूल परिचय पत्र के आधार पर अपना रजिस्ट्रेशन करवाकर सात दिवसीय योग महोत्सव में शामिल हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस बार योग महोत्सव की मेजबानी निगम को प्राप्त हुई है। उनका प्रयास है कि यहां के युवाओं को इस आयोजन का लाभ प्राप्त हो। इसको लेकर आयोजन समिति योगाचार्य और योगसाधकों के बीच सेतु बनकर कार्य करेगी। नगर के विभिन्न विभागों, संस्थानो, कॉरपोरेट हाउस योग महोत्सव की मेजबानी से जुड़कर इस आयोजन की भव्यता में निखार लाने की भूमिका का निर्वहन कर सकते हैं। कहा कि जहां देश-विदेश से योगाचार्य ओर योग साधक इसमें भाग लेकर योग, प्राणायाम, साधना, अध्यात्म और मेडिटेशन के बारे में जानने का अवसर प्राप्त करेंगे। वहीं यहां के युवावर्ग को भी हम अवसर प्रदान करना चाहते हैं। वे सात दिन योग की अनेक विधाओं सहित संचालित योगशाला में अपने पसन्द के अनुसार भाग ले सकते हैं। उनके लिये आवास, भोजन की व्यवस्था मामूली रजिस्ट्रेशन शुल्क प्राप्त कर देय होगी। सभी युवा वर्ग को योग शिविर में भाग लिए जाने पर प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ये आयोजन ऋषिकेश, मुनिकीरेती, तपोवन एवं लक्ष्मणझूला के प्रत्येक जन का है। इस त्रिवेणी संगम जहां देहरादून, टिहरी ओर पौड़ी तीन जनपदों की सीमाएं परस्पर मिलती हैं। ऐसे माहौल में सभी जनो का सहयोग आने वाले अथितियों को यँहा की संस्कृति, सभ्यता, वेशभूषा ओर खानपान सहित अपने पुरातन संस्कारो का आदर्श प्रस्तुत करने में सफल होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें