Hindi NewsUttarakhand NewsRishikesh NewsInternational Seminar on Interdisciplinary Research and AI in Education Held at Shri Dev Suman University

शिक्षण की तकनीकी को फिर डिजाइन कर सुधार संभव

श्रीदेव सुमन विवि, ऋषिकेश में अर्थशास्त्र विभाग द्वारा कौशलगंज, बिलासपुर में अंतरराष्ट्रीय सेमिनार आयोजित किया गया। इसमें 200 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। कुलपति प्रो. एनके जोशी ने कहा कि एआई का उपयोग...

Newswrap हिन्दुस्तान, रिषिकेषFri, 28 Feb 2025 07:07 PM
share Share
Follow Us on
शिक्षण की तकनीकी को फिर डिजाइन कर सुधार संभव

श्रीदेव सुमन विवि परिसर ऋषिकेश के अर्थशास्त्र विभाग एपेक्स संस्थान एवं इंदिरा प्रियदर्शिनी राजकीय स्नातकोत्तर महिला वाणिज्य महाविद्यालय हल्द्वानी के संयुक्त तत्वावधान में कौशलगंज बिलासपुर में अंतरराष्ट्रीय सेमिनार आयोजित किया गया, जिसमें विभिन्न संस्थाओं से आए दो सौ प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। सेमिनार का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्रीदेव सुमन विवि के कुलपति प्रो एनके जोशी, अल्मोड़ा के कुलपति प्रो. सतपाल सिंह बिष्ट, इंदिरा प्रियदर्शनी कॉलेज की प्राचार्य आभा शर्मा, एपेक्स संस्थान के चेयरमैन आरपी सिंह, एमडी मनदीप सिंह ने संयुक्त रूप से किया। कुलपति प्रो. एनके जोशी ने कहा कि प्रौद्योगिकी, प्रबंधन, फार्मेसी और शिक्षा में अंतःविषय अनुसंधान पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन, शोध और नवाचार को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। वर्तमान समय में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एआई का उपयोग सभी क्षेत्रों में हो रहा है। यह तकनीक कई शिक्षण कार्यक्रमों के विकास और सेटअप में मदद करती है। इसका उपयोग गेम और सॉफ्टवेयर प्रोग्राम विकसित करने के लिए भी किया जा सकता है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से पूरी शिक्षा प्रणाली और शिक्षण की तकनीकों को फिर से डिजाइन और सुधारना संभव है। एआई का उपयोग दैनिक जीवन में प्राकृतिक भाषा प्रसंस्करण, चेहरे की पहचान और स्वचालित ग्राहक सेवा प्रदान करने जैसे कार्यों के लिए किया जा रहा है। यह सुनिश्चित करना कि एआई पूरी तरह से मानवीय लक्ष्यों के अनुरूप है। अंतरराष्ट्रीय सेमिनार में तीन पालियों में एक साथ चार सत्र चले, जिसमें कंप्यूटर विज्ञान और सूचना प्रौद्योगिकी, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, फार्मेसी, हेल्थकेयर, ऑनलाइन शिक्षण में शिक्षार्थी-प्रशिक्षक, एआई का प्रभाव, प्रबंधन बिग डेटा संबंधित विषयों पर 90 शोधपत्र प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर रुद्रपुर पीजी कॉलेज के प्राचार्य प्रो. राजेश कुमार उभान एपेक्स संस्थान के प्रबंधन के अध्यक्ष प्रो. गुरमीत अंतरराष्ट्रीय सेमिनार के कन्वीनर डॉक्टर धीरज गुणवान ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेट्री डॉ. अशोक कुमार मैन्दोला एपेक्स संस्थान के ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेट्री डॉ. आदर्श जोशी इंदिरा प्रियदर्शनी कॉलेज के ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेट्री डॉ. ऋतुराज पंत और विभिन्न संस्थाओं के प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें