एम्स में जली हालत में पहुंचे 250 मरीजों को मिला इलाज
एम्स ऋषिकेश में अंतरराष्ट्रीय बर्न जागरूकता दिवस मनाया गया। प्रो. मीनू सिंह ने साहसी मरीजों को सम्मानित किया। बर्न एवं प्लास्टिक सर्जरी विभाग में फरवरी 2021 से चार बेड का बर्न वार्ड संचालित है। अब तक...
एम्स के बर्न एवं प्लास्टिक सर्जरी विभाग की ओर से बुधवार को अंतरराष्ट्रीय बर्न जागरूकता दिवस मनाया गया। एम्स ऋषिकेश की कार्यकारी निदेशक प्रो. मीनू सिंह ने साहसी मरीजों को सम्मानित किया। बुधवार को संस्थान के मिनी ऑडिटोरियम में आयोजित समारोह का कार्यकारी निदेशक प्रो. मीनू सिंह ने शुभारंभ किया। बताया कि संस्थान के बर्न एवं प्लास्टिक सर्जरी विभाग के अंतर्गत फरवरी-2021 से चार बेड का बर्न वार्ड संचालित किया जा रहा है। कई दफा बर्न पेशेंट्स की संख्या बढ़ने पर उन्हें ट्रॉमा सेंटर में अन्य बेड पर भी उपचार दिया जाता है। संकायाध्यक्ष अकादमिक प्रो. जया चतुर्वेदी ने बर्न पेशेंट्स को प्रोत्साहित किया। विभागाध्यक्ष प्रो. विशाल मागो ने बताया कि एम्स में बर्न यूनिट स्थापित होने के बाद से अब तक यहां 250 झुलसे मरीजों का इलाज किया गया है। बर्न यूनिट में उपचार कराने वाले मरीजों में बच्चों से लेकर 93 वर्ष तक के मरीज शामिल हैं।
एडिशनल प्रो. डॉ. मधुभरी वाथुल्या ने बर्न उपचार से उबरे मरीजों को विभाग की ओर से मेडल देकर प्रोत्साहित किया। केईएम हॉस्पिटल मुंबई की प्रो. विनीता पुरी ने जलने से मरीजों को होने वाली परेशानियों व उनके इलाज पर व्याख्यान दिया। नर्सिंग ऑफिसरो ने केमिकल बर्न, थर्मल बर्न, इलेक्ट्रिक बर्न से बचाव के उपायों पर आधारित नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर लोगों को जागरुक भी किया। दमकल अधिकारी प्रताप सिंह राणा, डॉ. भारत भूषण, प्रो. सत्याश्री, प्रो. अरूप कुमार मंडल, प्रो. मीनाक्षी धर, प्रो. पंकज कंडवाल, प्रो. अनुपमा बहादुर, डॉ. नम्रता गौर, डॉ. नवीन कंसल, डॉ.विशाल मागो, डॉ. देवरति चटोपाध्याय, डॉ. मधुभरी वाथुल्या, डॉ. अक्षय कपूर, डॉ. नीरज, डॉ. परमप्रीत, डॉ. जितेंद्र चतुर्वेदी, डॉ. स्मृति अरोड़ा, जनसंपर्क अधिकारी संदीप कुमार सिंह, सीएनओ रीटा शर्मा, हिमालयन अस्पताल के डॉक्टर मन्नू, डॉ. मन्नू, डॉ. अम्बोरीश, महंत इंद्रेश हॉस्पिटल के प्रो. किन्नारी, प्रो. अनिल मलिक, डा. भावना आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।