Hindi NewsUttarakhand NewsRishikesh NewsInter School Dance Competition at Maa Anandmayi Memorial School The Pastel Weed School Shines

अध्यात्मिक प्रस्तुति में द पेस्टल वीड स्कूल रहा अव्वल

मां आनंदमयी मेमोरियल स्कूल रायवाला में इंटर स्कूल नृत्य प्रतियोगिता आयोजित की गई। आध्यात्मिक प्रस्तुति में द पेस्टल वीड स्कूल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। उत्तराखंड वर्ग में सत्येश्वरी देवी पब्लिक...

Newswrap हिन्दुस्तान, रिषिकेषSat, 10 May 2025 07:02 PM
share Share
Follow Us on
अध्यात्मिक प्रस्तुति में द पेस्टल वीड स्कूल रहा अव्वल

मां आनंदमयी मेमोरियल स्कूल रायवाला में इंटर स्कूल नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें अध्यात्मिक प्रस्तुति में द पेस्टल वीड स्कूल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। शनिवार को मां आनंदमयी मेमोरियल स्कूल रायवाला में इंटर स्कूल नृत्य प्रतियोगिता हुई। प्रतियोगिता दो वर्गों आध्यात्मिकता और उत्तराखंड में आयोजित हुई। प्रतियोगिता के क्षेत्र के आठ विद्यालयों के बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। जिसके बाद आध्यात्मिकता वर्ग में द पेस्टल वीड स्कूल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि, मॉम्स ने द्वितीय और आर्मी पब्लिक स्कूल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। उत्तराखंड वर्ग में सत्येश्वरी देवी पब्लिक स्कूल और आर्मी पब्लिक स्कूल ने संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त किया।

जबकि, दून भावानी इंटरनेशनल स्कूल ने द्वितीय और होप वे पब्लिक स्कूल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कोरियोग्राफर वैभव गर्ग और जिला पंचायत सदस्य दिव्या बलवाल ने विजेताओं को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें