Hindi NewsUttarakhand NewsRishikesh NewsInspection of Rishikesh Hospital Ahead of Char Dham Yatra by CMO Dr Vandana Semwal

अस्पताल में कर्मचारी ड्रेस कोड का करें पालन

चारधाम यात्रा के दौरान तीर्थयात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए, प्रभारी सीएमओ डॉ. वंदना सेमवाल ने ऋषिकेश राजकीय अस्पताल का निरीक्षण किया। उन्होंने आईसीयू और अन्य सुविधाओं का जायजा लिया और...

Newswrap हिन्दुस्तान, रिषिकेषWed, 12 Feb 2025 06:50 PM
share Share
Follow Us on
अस्पताल में कर्मचारी ड्रेस कोड का करें पालन

चारधाम यात्रा के मद्देनजर प्रभारी सीएमओ डॉ. वंदना सेमवाल ने बुधवार को ऋषिकेश राजकीय अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आईसीयू समेत अन्य सुविधाओं का जायजा लिया। अधिकारियों को साफ-सफाई की व्यवस्था चाक-चौबंद करने के निर्देश दिए। यात्राकाल में अस्पताल में अतिरिक्त सुविधा जुटाने की बात भी कही। बुधवार को प्रभारी सीएमओ डॉ. वंदना सेमवाल सुबह करीब 11:30 बजे राजकीय अस्पताल पहुंचीं। यहां उन्होंने सीएमएस डॉ. प्रदीप कुमार चंदोला की मौजूदगी में एसडीएम स्मृता परमार के साथ व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की। इसके बाद आईसीयू, ऑपरेशन थियेटर और वार्डों का निरीक्षण किया। साफ-सफाई की व्यवस्थाओं को लेकर उन्होंने सीएमएस को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। अस्पताल में तैनात कर्मचारियों के ड्रेस कोड का पालन नहीं करने पर नाराजगी भी जताई। डॉ. वंदना ने बताया कि चारधाम यात्रा के दौरान ऋषिकेश में लाखों की तादाद में तीर्थयात्री पहुंचते हैं, जिसके चलते ऋषिकेश के सरकारी अस्पताल का महत्व काफी बढ़ जाता है। लिहाजा, यहां यात्राकाल में अतिरिक्त चिकित्सकों की तैनाती और सुविधाओं को जुटाने पर भी विचार किया जा रहा है। वहीं, उन्होंने अस्पताल में व्यवस्थाओं से जुड़ी एक शिकायत को लेकर भी सीएमएस और नर्सेज आवश्यक जानकारी जुटाई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें