50 जरूरतमंदों को बांटे कंबल
इनर व्हील क्लब ऋषिकेश ने सोमवार को पुराने रेलवे स्टेशन परिसर में एक कार्यक्रम आयोजित कर 50 से अधिक जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए। क्लब की अध्यक्ष नलिनी शर्मा ने बताया कि उनका उद्देश्य गरीबों की मदद...
इनर व्हील क्लब ऋषिकेश ने 50 से अधिक जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए। सोमवार को इनर व्हील क्लब ऋषिकेश ने पुराने रेलवे स्टेशन परिसर में कार्यक्रम आयोजित किया। क्लब अध्यक्ष नलिनी शर्मा ने कहा कि इनर व्हील क्लब का उद्देश्य जरूरतमंदों और गरीबों की मदद करना है। यह सेवा कार्य हमें समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने का मौका देता है। इस पहल से जरूरतमंदों को राहत मिली और क्लब के सदस्यों के इस प्रयास की सभी ने सराहना की। मौके पर डॉ. सीमा सक्सेना, हेमा गुलाटी, संध्या अग्रवाल, अनुप्रिया तायल, परमजीत कौर, शेफाली अग्रवाल (पिंकी), सुषमा अग्रवाल, वर्षा खन्ना, नलिनी शर्मा, संध्या अग्रवाल, नीरा गुप्ता, सीमा नागलिया, रेखा नागलिया, प्रीति पोखरियाल, डॉ. सीमा सक्सेना, कविता कोठारी आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।