इंदिरानगर के लोगों का जल संस्थान में प्रदर्शन
इंदिरा नगरवासियों ने पेयजल बिलों में वृद्धि के खिलाफ जल संस्थान कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। क्षेत्रवासियों का कहना है कि नए संयोजनों के बिल 10 से 12 गुना अधिक आए हैं। पूर्व पार्षद राजेंद्र सिंह...
पेजयल बिलों में वृद्धि पर इंदिरा नगरवासियों ने आक्रेाश जताया है। इसके विरोध में उन्होंने बुधवार को जल संस्थान कार्यालय में प्रदर्शन किया। उन्होंने पेयजल बिलों में हुई त्रुटि को दूर करने की मांग की। बुधवार को इंदिरानगर नगर नेहरू ग्राम और आसपास क्षेत्र के लोग बाईपास रोड स्थित जल संस्थान कार्यालय पहुंचे। वहां उन्होंने जल संस्थान के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। निवर्तमान पार्षद राजेंद्र सिंह बिष्ट ने कहा कि कुछ समय पहले जल संस्थान ने नए पेयजल संयोजन किए थे। जिनके बिल पहले के बिलों के मुताबिक 10 से 12 गुना अधिक आए हैं, जबकि पूर्व में यहां बिल काफी कम आता था। ऐसे में क्षेत्रवासियों में जल संस्थान के खिलाफ आक्रोश है। जल संस्थान जल्द से जल्द बिलों में हुई त्रुटियों और अनियमितताओं को ठीक करें, अन्यथा क्षेत्रवासी उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे। उन्होंने कार्यालय में ज्ञापन सौंप अधिशासी अभियंता से फोन पर वार्ता की। अधिकारियों ने बिल की त्रुटियों को दूर करने का आश्वासन दिया और साथ ही पेयजल लाइन बिछाने के दौरान सड़कों में खुदाई के चलते होने वाली समस्या को जलद दूर करने की भी बात कही। प्रदर्शन करने वालों में ओम नारायण, सुरेश पाल, इंद्रसेन गर्ग, महेश गोयल, लक्ष्मी बुढ़ाकोटी, पीतांबर दत्त बुढ़ाकोटी, हेमा मीणा, सरला पाल, सुभाष अग्रवाल, ओमपाल अग्रवाल, अजय गोयल, रूपा धस्माना, रोशनी, बबीता राणा, रेखा नेगी, नीलम सिंघल, खुशी देवी, हीरा देवी, उषा गुप्ता, सुभाष गुप्ता, रमेश राजभर, मंजू यादव, गौरव शर्मा, चेतन अग्रवाल, प्रथम कुमार आदि शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।