विश्व रेंजर कॉन्फ्रेंस में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे वन दरोगा आशीष गौड़
फ्रांस में आयोजित होने वाली दसवीं विश्व रेंजर कॉन्फ्रेंस में मोतीचूर रेंज के वन दारोगा आशीष गौड़ भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। उनके चयन पर वन महकमे और क्षेत्र में खुशी की लहर है। आशीष ने वन्य जीव...
फ्रांस में आयोजित दसवीं विश्व रेंजर कॉन्फ्रेंस में मोतीचूर रेंज के वन दारोगा आशीष गौड़ भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। पूरे भारत से कॉन्फ्रेंस के लिए एकमात्र आशीष गौड़ के चयन पर वन महकमे और क्षेत्र में खुशी की लहर है। राजाजी टाइगर रिजर्व की मोतीचूर रेंज में अनुभाग अधिकारी के पद पर तैनात आशीष गौड़ का चयन फ्रांस में आयोजित होने वाली विश्व रेंजर कॉन्फ्रेंस के लिए हुआ है। 7 से 11 अक्टूबर तक आयोजित होने वाली इस कॉन्फ्रेंस में 78 देशों के अधिकारी प्रतिभाग करेंगे। पूरे भारत से आशीष गौड़ का चयन हुआ है। हरिपुरकलां निवासी आशीष गौड़ वर्तमान समय में राजाजी टाइगर रिजर्व की मोतीचूर रेंज में अनुभाग अधिकारी के पद पर तैनात हैं। वर्ष 2011 में वन सेवा से जुड़े आशीष गौड़ ने वन्य जीव संरक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। चीला रेंज में तैनाती के दौरान बाघों व जंगली हाथियों के संरक्षण को लेकर उन्होंने बेहतरीन टीमवर्क किया है। वहीं मोतीचूर रेंज में बाघों के ट्रांसलोकेशन व मॉनिटरिंग में भी अहम भूमिका निभा रहे हैं। मोतीचूर वन रेंज अधिकारी महेश सेमवाल ने बताया आशीष गौड़ को टाइगर मॉनिटरिंग वार्ड ट्रांसलोकेशन कार्य में महारत हासिल है। बता दें, विभाग में उन्हें उनकी ईमानदार छवि के लिए भी जाना जाता है। इस कॉन्फ्रेंस के लिए आशीष के चयन पर पूरे वन महकमे के साथ ही पूरे हरिपुर कलां और उनके परिवार में भी खुशी का महौल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।