Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़ऋषिकेशIncreased Vehicle Congestion in Doiwala Due to Festival Season Traffic

त्योहार सीजन में डोईवाला में बढ़ गया ट्रैफिक

त्योहार के सीजन के कारण डोईवाला में वाहनों का दबाव बढ़ गया है। जगह-जगह जाम की स्थिति बनी हुई है, जिससे छोटे बच्चों और महिलाओं के लिए मुश्किलें बढ़ रही हैं। लोग टोल बचाने के लिए संकरा मार्ग अपनाने पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, रिषिकेषFri, 1 Nov 2024 04:33 PM
share Share

त्योहार के सीजन के चलते डोईवाला में वाहनों का दबाव अचानक बढ़ गया। वाहनों के अत्यधिक दबाव के चलते डोईवाला में जगह जगह जाम की स्थिति बन रही है। डोईवाला चौक से मिल रोड पर दिन में कई बार जाम की स्थिति बन रही है। वहीं डोईवाला चौक से ऋषिकेश रोड की तरफ वाहनों की गति बहुत कम हो गई है। शिमलास ग्रांट के पूर्व प्रधान उम्मेद बोरा ने बताया कि डोईवाला दूधली मोथरो वाला मार्ग पर भी वाहनों का दबाव बहुत ज्यादा है। गांव के बीच से होकर जाने वाले इस मार्ग पर तेज गति के चलते छोटे बच्चों महिलाओं और सुबह मॉर्निंग वॉक करने वाले लोगों के लिए भी वाहनों की गति उन्हें मुसीबत में डाल रही है। यहां 2 वर्ष पूर्व स्कूल की छुट्टी के वक्त एक तेज गति से आ रहे हैं वाहन ने टक्कर मारकर एक छात्रा की जान ले ली थी। जिसके चलते लोगों में दहशत का माहौल है। लच्छीवाला में राष्ट्रीय राजमार्ग पर टोल बचाने के लिये अधिकांश वाहन मोथरा वाला, दूधली होते हुए डोईवाला आ रहे हैं। लेकिन रोड का संकरा होना लोगों को मुसीबत में डाल रहा है। डोईवाला के व्यवसायी सचिन मेहता ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास बन जाने के बाद पहली बार डोईवाला में इतने वाहन पहली बार देखे जा रहे हैं। जिनमें दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, हिमाचल और कुमाऊं क्षेत्र के वाहन दिखाई दे रहे हैं। टोल बचाने के फेर में ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों का मार्ग पर आना मुसीबत का सबब बन गया है।

सीओ ट्रैफिक अनुज आर्य ने बताया कि फेस्टिवल सीजन होने के कारण लोग रिस्पना और शहर में अन्य जगह जाम के चलते वैकल्पिक मार्गो से जाना पसंद करते हैं। इसी कारण डोईवाला और रायपुर से थानों मार्ग पर वाहनों का दबाव बढ़ जाता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें