बदरीनाथ धाम दर्शन को उमड़ रहे यात्री
चारधाम यात्रा में पिछले तीन दिनों में तीर्थयात्रियों की संख्या में तेजी से वृद्धि हुई है, खासकर बदरीनाथ धाम में। प्रतिदिन 300 से 600 यात्री पंजीकरण केंद्र पर रजिस्ट्रेशन करवा रहे हैं। विभिन्न राज्यों...
चारधाम यात्रा में तीर्थयात्रियों की आमद में पिछले तीन दिन में बढ़ गई है। सर्वाधिक यात्री बदरीनाथ धाम के दर्शन के लिए आ रहे हैं। जबकि, अन्य धामों में भी दर्शन को यात्रियों की संख्या में इजाफ दर्ज किया जा रहा है। 18 सितंबर से पहले चारधाम यात्रा के लिए प्रतिदिन करीब 300 यात्री चारधाम ट्रांजिट एवं पंजीकरण केंद्र में रजिस्ट्रेशन के लिए आ रहे थे। जबकि तीन दिनों से यहां संख्या 600 पहुंच रही है। महाराष्ट्र, केरल, मध्यप्रदेश, राजस्थान, बिहार, यूपी समेत विभिन्न राज्यों से तीर्थयात्रियों का पंजीकरण के लिए सुबह से लेकर शाम तक केंद्र में आना लगा हुआ है। यात्रियों की आमद बढ़ने से निर्भर व्यवसायियों के चेहरे भी एक बार फिर खिल गए हैं। उन्हें बरसात में न के बराबर चली यात्रा के अब रफ्तार पकड़ने की उम्मीद है।
अपर आयुक्त नरेंद्र सिंह क्वीरियाल ने बताया कि चारधाम यात्रियों को सुगम यात्रा के लिए सभी प्रकार के इंतजाम किए गए हैं। पंजीकरण केंद्र में उन्हें ठहरने से लेकर यात्रा मार्गों व मौसम की जानकारी भी दी जा रही है। केंद्र में ही स्थापित चिकित्सालय में यात्रियों का मुफ्त स्वास्थ्य परीक्षण भी किया जा रहा है। बताया कि यात्रा से जुड़ी व्यवस्थाओं का चाक-चौबंद रखने के निर्देश संबंधित महकमों को दिए गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।