तीर्थनगरी में पटरी पर लौटी चारधाम की रजिस्ट्रेशन व्यवस्था
चारधाम यात्रा में तीर्थयात्रियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। रोजाना 500 से 900 यात्री ऋषिकेश में पंजीकरण करवा रहे हैं। सोमवार को ऑनलाइन पंजीकरण की व्यवस्था शुरू हो गई, जिससे यात्रियों को राहत मिली।...
चारधाम यात्रा में तीर्थयात्रियों की आमद लगातार बढ़ रही है। रोजाना 500 से लेकर 900 यात्री ऋषिकेश में पंजीकरण के लिए पहुंच रहे हैं। रजिस्ट्रेशन कराने के साथ ही यात्री भगवान बदरी-केदार के जयकारों के साथ आस्थापथ रवाना हो रहे हैं। सोमवार को चारधाम ट्रांजिट एवं पंजीकरण कार्यालय में सुबह सात से लेकर शाम सात बजे यात्रियों का आना-जाना लगा रहा है। इस दौरान बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीगढ़, उड़ीसा, केरल, यूपी और महाराष्ट्र के 500 यात्रियों ने धामों के लिए रजिस्ट्रेशन कराया। सर्वर की समस्या खत्म होने चलते ही सभी यात्रियों का ऑनलाइन पंजीकरण किया गया। कार्यालय परिसर में मध्य प्रदेश के कई यात्री धामों के लिए रवाना होने से पूर्व रास्ते का भोजन बनाते हुए दिखे। अपर आयुक्त नरेंद्र सिंह क्वीरियाल ने बताया कि सोमवार को पंजीकरण की ऑनलाइन व्यवस्था चालू हो गई, जिससे यात्रियों को भी त्वरित रजिस्ट्रेशन की सुविधा मिलने से राहत रही। बताया कि पंजीकरण से जुड़ी एजेंसी को काउंटर पर पहुंचने वाले हर यात्री का पंजीकरण करने के लिए कहा गया है, जिसमें सर्वर की समस्या होने पर उन्हें मैनुअल रजिस्ट्रेशन के निर्देश भी दिए गए हैं। बताया कि यात्रा से संबंधित विभागों को भी सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रखने के लिए निर्देशित किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।