मंसा देवी रेलवे फाटक के पास टला हादसा

हरिद्वार बाईपास मार्ग पर मंसा देवी रेलवे फाटक के समीप सीमेंट से लदा एक ट्रक बेकाबू होकर एक घर में जा घुसा। जिससे घर की दीवार क्षतिग्रस्त हो गई। ट्रक विद्युत पोल चपेट में आने से बच गया। गनीमत रही कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, रिषिकेषSat, 8 Feb 2020 06:34 PM
share Share

हरिद्वार बाईपास मार्ग पर मंसा देवी रेलवे फाटक के समीप सीमेंट से लदा एक ट्रक बेकाबू होकर एक घर में जा घुसा। जिससे घर की दीवार क्षतिग्रस्त हो गई। ट्रक विद्युत पोल चपेट में आने से बच गया। गनीमत रही कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक हटाने के बाद चालक को हिरासत में ले लिया है।

शनिवार दोपहर मंसा देवी रेलवे फाटक के पास उस समय हड़कंप मच गया जब हरिद्वार की ओर से आ रहे एक ट्रक बेकाबू होकर एक मकान की दीवार से टकराकर रुक गया। टक्कर से मकान की दीवार टूटने से परिवार के सदस्य दहशत में आ गए और जान बचाकर घर से बाहर भागे। हादसा होते देख मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। प्रत्यक्षदर्शी जितेंद्र भट्ट ने बताया कि मकान के पास हाईटेंशन लाइन का पोल भी था। ट्रक पोल से टकराता तो बड़ा नुकसान होता। आईडीपीएल चौकी प्रभारी चिंतामणि मैठानी ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। ट्रक को मौके से हटा लिया गया। हादसे में किसी को चोट नहीं आयी है। चालक को हिरासत में ले लिया है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें