Hindi NewsUttarakhand NewsRishikesh NewsInauguration of State-Level Adventure Training Center in Shivpuri by Sports Minister Rekha Arya

शिवपुरी में 3.48 करोड़ के साहसिक प्रशिक्षण केंद्र का लोकार्पण

खेल मंत्री रेखा आर्या ने शिवपुरी में 3.48 करोड़ की लागत से बने राज्य स्तरीय साहसिक प्रशिक्षण केंद्र का लोकार्पण किया। इस केंद्र से खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। साथ ही, पावर लिफ्टिंग के...

Newswrap हिन्दुस्तान, रिषिकेषFri, 22 Nov 2024 05:17 PM
share Share
Follow Us on

खेल मंत्री रेखा आर्या ने शुक्रवार को शिवपुरी में 3.48 करोड़ की लागत से बने राज्य स्तरीय साहसिक प्रशिक्षण केंद्र का वन मंत्री सुबोध उनियाल की मौजूदगी में लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि इस केंद्र से साहासिक खेल से जुड़े खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगी। उन्होंने कार्यक्रम में पावर लिफ्टिंग के नेशनल खिलाड़ी सेन गुप्ता को मेडल देकर सम्मानित भी किया। शिवपुरी में प्रशिक्षण केंद्र का लोकार्पण करने के बाद खेल मंत्री ने प्रतीक्षालय, क्लासरूम, स्टोररूम, स्टाफ रूम का जायजा लिया। मंत्री ने कहा कि राफ्टिंग खेल के प्रशिक्षण में यह केंद्र लाभकारी साबित होगा। मौजूदा दौर में खेल सिर्फ शारीरिक, मानसिक फिटनेस और मनोरंजन तक ही सीमित नहीं हैं, बल्कि करिअर का भी प्रतीक बन चुके हैं। उन्होंने खिलाड़ियों के प्रोत्साहन से जुड़ी सरकार की योजनाओं का भी जिक्र किया। बताया कि 28 जनवरी से प्रदेश में नेशनल गेम की शुरुआत होने जा रही है, जो कि 14 फरवरी तक चलेगी।

वन मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि नरेंद्रनगर में यह केंद्र स्थापित होने से स्थानीय युवाओं को काफी लाभ हासिल होगा। कहा कि वह विधानसभा में हर तरह की सुविधाओं को जुटाने के लिए पूरा प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने सरकार की विभिन्न योजनाओं को गिनाते हुए स्थानीय लोगों से इसका लाभ लेने की अपील भी की। मौके पर खेल एवं युवा कल्याण विभाग के विशेष प्रमुख सचिव अमित कुमार, निदेशक प्रशांत आर्य, सहायक निदेशक संजीव पौरी, एसडीएम देवेंद्र नेगी, डीओ पीआरडी पंकज तिवारी, डीपीओ संजय गौरव, डीएसओ मनोज डोभाल आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें