Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़ऋषिकेशIllegal Tree Cutting and Plotting Business in Doiwala Case Filed Against Land Owner

पेड़ काटने को लेकर वन विभाग ने मुकदमा दर्ज किया

डोईवाला और आसपास के क्षेत्रों में बाग-बगीचों को काटकर प्लॉटिंग का अवैध कारोबार चल रहा है। वन विभाग ने भू स्वामी गौतम जोहर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। हाल ही में लीची के दो पेड़ काटे गए थे, जिसके बाद...

Newswrap हिन्दुस्तान, रिषिकेषTue, 12 Nov 2024 04:54 PM
share Share

डोईवाला और आसपास के क्षेत्रों में बाग-बगीचों को काटकर प्लॉटिंग करने का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। मंगलवार को मिस्सरवाला में वन विभाग ने पेड़ काटने के मामले में आरोपी भू स्वामी गौतम जोहर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। डोईवाला, रानीपोखरी, जौलीग्रांट सहित विभिन्न क्षेत्रों में आए दिन हरे और प्रतिबंधित पेड़ों का कटान अवैध तरीको से किया जा रहा है। इन क्षेत्रों में बाग बगीचे, कृषि भूमि पर लगे पड़ों को काटकर यहां बड़े पैमाने पर अवैध तरीके से प्लाटिंग की जा रही है। ताकि यहां की जमीनों को ऊंची कीमत में बेचा जा सके। मंगलवार सुबह डोईवाला के मिस्सरवाला में लीची के दो पेड़ों को काटे जाने का मामला सामने आया। पेड़ काटे जाने पर गुप्तचरों से इसकी सूचना वन विभाग को मिली। जिसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। वन कर्मियों को देख पेड़ काट रहे सभी मजदूर भाग खड़े हुए। पेड़ों को काटने के बाद मौके पर ही गड्ढा खोदकर जमीन के अंदर छुपाने के लिए जेसीबी भी पहुंची हुई थी। जो टीम के पहुंचने से पहले ही वहां से हटा दी गई। रेंजर घनानंद उनियाल ने बताया कि इस मामले में भू स्वामी गौतम जोहर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। वन विभाग के कर्मचारियों के सक्रियता के चलते और पेड़ नहीं काटे जा सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें