रेलवे मार्ग पर अतिक्रमण बना परेशानी का सबब
डोईवाला रेलवे मार्ग पर अवैध पार्किंग और अतिक्रमण से क्षेत्रवासियों और राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यहां वाहनों की पार्किंग और सब्जियों की दुकानों के कारण यातायात बाधित हो रहा है।...
रेलवे मार्ग डोईवाला में अवैध पार्किंग व अतिक्रमण जाम का कारण बन रहा है। जिसकी वजह से क्षेत्रवासियों व राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। डोईवाला का रेलवे रोड इन दिनों वाहनों का पार्किंग स्थल बन गया है। वहीं दूसरी ओर इस मार्ग पर दुकानदारों का अतिक्रमण भी समस्या बना हुआ है। यहा सब्जियों की दुकान भी मार्ग बीचो-बीच लगाई जा रही हैं। जिससे रेलवे स्टेशन जाने आने वाले लोगों को खासी परेशानी हो रही है। स्थानीय निवासी कुलदीप कुमार ने कहा कि दो रोड के बीचो-बीच वाहनों की पार्किंग और रोड के बीचो-बीच सब्जी की ठेलिया और कुछ दुकानदारों के बोर्ड लगाए जाने से आने जाने वाले वाहनों को और लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। डोईवाला कोतवाल विनोद गुसाई ने बताया कि पुलिस समय-समय पर रोड पर अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करती है। भविष्य में भी मार्ग पर अतिक्रमण के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।