Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़ऋषिकेशIllegal Parking and Encroachment Cause Traffic Jam in Doiwala Railway Route

रेलवे मार्ग पर अतिक्रमण बना परेशानी का सबब

डोईवाला रेलवे मार्ग पर अवैध पार्किंग और अतिक्रमण से क्षेत्रवासियों और राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यहां वाहनों की पार्किंग और सब्जियों की दुकानों के कारण यातायात बाधित हो रहा है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, रिषिकेषFri, 13 Sep 2024 05:23 PM
share Share

रेलवे मार्ग डोईवाला में अवैध पार्किंग व अतिक्रमण जाम का कारण बन रहा है। जिसकी वजह से क्षेत्रवासियों व राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। डोईवाला का रेलवे रोड इन दिनों वाहनों का पार्किंग स्थल बन गया है। वहीं दूसरी ओर इस मार्ग पर दुकानदारों का अतिक्रमण भी समस्या बना हुआ है। यहा सब्जियों की दुकान भी मार्ग बीचो-बीच लगाई जा रही हैं। जिससे रेलवे स्टेशन जाने आने वाले लोगों को खासी परेशानी हो रही है। स्थानीय निवासी कुलदीप कुमार ने कहा कि दो रोड के बीचो-बीच वाहनों की पार्किंग और रोड के बीचो-बीच सब्जी की ठेलिया और कुछ दुकानदारों के बोर्ड लगाए जाने से आने जाने वाले वाहनों को और लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। डोईवाला कोतवाल विनोद गुसाई ने बताया कि पुलिस समय-समय पर रोड पर अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करती है। भविष्य में भी मार्ग पर अतिक्रमण के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें