फतेहपुर में आधा दर्जन खैर के पेड़ों पर चली आरी
फतेहपुर में वन तस्करों ने आधा दर्जन खैर के पेड़ काट दिए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि तस्करों ने जड़ें उखाड़कर साक्ष्य मिटाने की कोशिश की है। लच्छीवाला रेंज के अधिकारियों ने इन आरोपों का खंडन किया...
फतेहपुर में वन तस्करों द्वारा आधा दर्जन खैर के पेड़ों को काटने की बात सामने आई है। क्षेत्र के लोगों की मानें तो तस्करों ने मामले को छिपाने के लिए पेड़ों की जड़ों को उखाड़ दिया है। क्षेत्रीय लोगों का आरोप है कि इस मामले में अभी तक विभाग की लच्छीवाला रेंज ने कोई कार्रवाई नहीं की है। लोगों का यह भी कहना है कि यह कोई पहला दफा नहीं है जब डोईवाला क्षेत्र में पेड़ों पर आरी चली है। इससे पहले भी आम समेत अन्य प्रजाति के पेड़ों को भी काटा गया है, जिसमें विभाग को मुकदमा तक दर्ज कराना पड़ा है। बावजूद, बेखौफ तस्करों ने फिर से विभाग के ही आधा दर्जन पेड़ों का आरी चलाते हुए साफ कर दिया है। साक्ष्य मिटाने के लिए तस्करों ने पेड़ों को जड़ समेत तो उखाड़ा, लेकिन पेड़ों की टहनियां मौके पर ही भूल गए। वहीं, इस घटना के बाद से लच्छीवाला रेंज पर वन सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं। रेंज अधिकारी घनानंद उनियाल ने बताया कि कोई पेड़ नहीं काटा गया है। सिर्फ एक पेड़ की जड़ थी, जिसे संभवत: गुज्जर सर्दी में आग चलाने के लिए सोखते के रूप में काटकर ले गए हैं। वन क्षेत्र की निगरानी के लिए पूरी टीम लगी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।