Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़ऋषिकेशIllegal Logging in Fatehpur Smugglers Cut Down Six Trees

फतेहपुर में आधा दर्जन खैर के पेड़ों पर चली आरी

फतेहपुर में वन तस्करों ने आधा दर्जन खैर के पेड़ काट दिए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि तस्करों ने जड़ें उखाड़कर साक्ष्य मिटाने की कोशिश की है। लच्छीवाला रेंज के अधिकारियों ने इन आरोपों का खंडन किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, रिषिकेषFri, 22 Nov 2024 06:13 PM
share Share

फतेहपुर में वन तस्करों द्वारा आधा दर्जन खैर के पेड़ों को काटने की बात सामने आई है। क्षेत्र के लोगों की मानें तो तस्करों ने मामले को छिपाने के लिए पेड़ों की जड़ों को उखाड़ दिया है। क्षेत्रीय लोगों का आरोप है कि इस मामले में अभी तक विभाग की लच्छीवाला रेंज ने कोई कार्रवाई नहीं की है। लोगों का यह भी कहना है कि यह कोई पहला दफा नहीं है जब डोईवाला क्षेत्र में पेड़ों पर आरी चली है। इससे पहले भी आम समेत अन्य प्रजाति के पेड़ों को भी काटा गया है, जिसमें विभाग को मुकदमा तक दर्ज कराना पड़ा है। बावजूद, बेखौफ तस्करों ने फिर से विभाग के ही आधा दर्जन पेड़ों का आरी चलाते हुए साफ कर दिया है। साक्ष्य मिटाने के लिए तस्करों ने पेड़ों को जड़ समेत तो उखाड़ा, लेकिन पेड़ों की टहनियां मौके पर ही भूल गए। वहीं, इस घटना के बाद से लच्छीवाला रेंज पर वन सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं। रेंज अधिकारी घनानंद उनियाल ने बताया कि कोई पेड़ नहीं काटा गया है। सिर्फ एक पेड़ की जड़ थी, जिसे संभवत: गुज्जर सर्दी में आग चलाने के लिए सोखते के रूप में काटकर ले गए हैं। वन क्षेत्र की निगरानी के लिए पूरी टीम लगी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें