हाईड्रोक्सीक्लोरोक्विन दवा बनाए आईडीपीएल दवा फैक्ट्री
जनप्रतिनिधियों ने आईडीपीएल प्रबंधक को सौंपा मांग पत्र जनप्रतिनिधियों ने आईडीपीएल प्रबंधक को सौंपा मांग पत्र जनप्रतिनिधियों ने आईडीपीएल प्रबंधक को सौंपा मांग पत्र जनप्रतिनिधियों ने आईडीपीएल प्रबंधक...
जीवन रक्षक दवाइयां बनाने वाली इंडियन ड्रग्स एंड फार्मास्युटिकल लिमिटेड फिर संकट के समय मददगार साबित हो सकती है। पैंसिलीन, टेट्रासाइक्लीन बनाने वाली आईडीपीएल ने 1985 में गुजरात के सूरत में फैले प्लेग की दवा बनाकर लोगों को जीवनदान दिया था। अब भाजपाइयों ने संस्थान से हाईड्रोक्सीक्लोरोक्विन दवा बनाने की गुहार लगाई है। शुक्रवार को उन्होंने महाप्रबंधक आईडीपीएल के माध्यम से केंद्रीय स्वास्थ्यमंत्री को ज्ञापन भी भेजा।
शुक्रवार को जिला पंचायत सदस्य श्यामपुर संजीव चौहान के नेतृत्व में क्षेत्र के जनप्रतिनिधि आईडीपीएल ऋषिकेश के महाप्रबंधक गंगा प्रसाद अग्रहरी से उनके निवास पर मिले। उन्हें केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री एवं मानव संसाधन मंत्री को भेजे जाने वाला ज्ञापन सौंपा। जनप्रतिनिधियों ने बताया कि इस समय कोरोना से संक्रमित मरीजों को हाइड्रोक्सीक्लोरोक्विन की दवा बड़ी मात्रा में दी जा रही है।
भारत के साथ ही पूरे विश्व को इस दवा की जरूरत है। इस समय आईडीपीएल में इस दवा का उत्पादन देश के लिए मील का पत्थर साबित हो सकता है। उन्होंने अवगत कराया कि संस्थान ने वर्ष 1995 में गुजरात के सूरत में फैले प्लेग की दवा बनाकर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। वर्तमान में संस्थान हाइड्रोक्सीक्लोरोक्विन दवा उत्पादित करने में सक्षम है। जनप्रतिनिधियों ने महाप्रबंधक की बात फोन पर मानव संसाधन विकास मंत्री डा.रमेश पोखरियाल निशंक से भी करवाई। गुहार लगाने वालों में जिला पंचायत सदस्य संजीव चौहान, समाजसेवी महावीर उपाध्याय, समाजसेवी राजेंद्र गौहरी आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।