31 तक हिमालयन हॉस्पिटल में निशुल्क ओपीडी सुविधा
हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट में सामान्य ओपीडी में आने वाले रोगियों के लिए निशुल्क पंजीकरण और स्वास्थ्य परामर्श की सुविधा दी जा रही है। यह सेवा 1 जनवरी से शुरू होकर 31 जनवरी तक जारी रहेगी, जिसमें 15000...
हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट की ओर से सामान्य ओपीडी में आने वाले रोगियों को निशुल्क पंजीकरण और स्वास्थ्य परामर्श दिया जा रहा है। 31 जनवरी तक अस्पताल में सामान्य ओपीडी सेवाओं को निशुल्क किया गया है। स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय के अध्यक्ष डॉ. विजय धस्माना ने बताया कि 1 जनवरी से शुरू हुई निशुल्क पंजीकरण और परामर्श सुविधा से अभी तक 15000 से अधिक लोग लाभान्वित हुए है। आगामी 31 जनवरी तक हिमालयन अस्पताल की सामान्य ओपीडी सेवाओं को निशुल्क रखा गया है। निशुल्क ओपीडी सुबह 8.30 बजे से प्रारंभ होकर शाम 4 बजे तक चल रही है। जनरल मेडिसिन, सर्जरी, हड्डी, छाती एवं श्वांस, त्वचा, स्त्री एवं प्रसूति, कान, नाक, गला (ईएनटी), नेत्र, बाल, मनोरोग की ओपीडी में आने वाले मरीजों का निशुल्क पंजीकरण करने के साथ स्वास्थ्य परामर्श दिया जा रहा है। अस्पताल आने वाले रोगियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। अधिक जानकारी के लिए फोन नम्बर 0135-2471202, 8194009605 पर संपर्क कर सकते है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।