Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़ऋषिकेशHimalayan Hospital checks health of police personnel

हिमालयन हॉस्पिटल ने पुलिस जवानों का स्वास्थ्य जांचा

स्वामीराम हिमालयन विश्वविद्यालय (एसआरएचयू) के हिमालयन हॉस्पिटल जौलीग्रांट की ओर से पुलिस जवानों के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में रानीपोखरी, डोईवाला और रायवाला थाना के करीब 150...

Newswrap हिन्दुस्तान, रिषिकेषTue, 21 April 2020 12:54 AM
share Share

स्वामीराम हिमालयन विश्वविद्यालय (एसआरएचयू) के हिमालयन हॉस्पिटल जौलीग्रांट की ओर से पुलिस जवानों के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में रानीपोखरी, डोईवाला और रायवाला थाना के करीब 150 से ज्यादा पुलिस जवानों का स्वास्थ्य जांचा गया। जवानों को कोविड-19 के लक्षण और बचाव की जानकारी दी।

एसआरएचयू के कुलपति डॉ. विजय धस्माना ने कहा कि कोराना वायरस संक्रमण से आम-जनता के बचाव के लिए पुलिस जवानों की टीम दिन-रात मेहनत कर रही है। लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण पालन हो इसके लिए पुलिस जवान सड़कों, गलियों और बजारों में ड्यूटी कर रहे हैं। इस कारण देश के कई हिस्सों में पुलिस जवानों के कोराना संक्रमण होने की सूचनाएं आई हैं। ऐसे में जरूरी है कि देश के लिए सेवा दे रहे इन कोराना वॉरियर्स की भी समय-समय पर जांच की जाए। इसी कड़ी में हिमालयन हॉस्पिटल की ओर से पुलिस रानीपोखरी, डोईवाला व रायवाला पुलिस स्टेशन में 150 से ज्यादा पुलिस जवानों के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इसमें छाती एवं श्वास रोग विभाग से डॉ.अंकित अग्रवाल व जनरल मेडिसिन से डॉ. पवित तेवतिया ने पुलिस जवानों की स्वास्थ्य व ब्लड प्रेशर की जांच की। इस दौरान चिकित्सकों की ओर से पुलिस जवानों को कोविड-19 के लक्षण व बचाव की भी जानकारी दी गई। डॉ. धस्माना ने कहा कि समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों के निर्वह्नन को लेकर हिमालयन हॉस्पिटल कटिबद्ध है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें