Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़ऋषिकेशHimalayan Conservation Drive Hundreds Take Pledge in Rishikesh and Doiwala

हिमालय बचाने का उठे एक हजार हाथ

हिमालय बचाने के लिए ‘हिन्दुस्तान’ के अभियान के चौथे दिन ऋषिकेश और डोईवाला क्षेत्र में सैकड़ों लोगों ने भाग लिया। 940 छात्रों ने शपथ ली और पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दर्शाई। इस मुहिम...

Newswrap हिन्दुस्तान, रिषिकेषWed, 4 Sep 2024 07:21 PM
share Share

आपके अपने अखबार ‘हिन्दुस्तान के हिमालय बचाओ मुहिम से चौथे दिन बुधवार को भी ऋषिकेश और डोईवाला क्षेत्र के सैकड़ों लोग जुड़े। 940 छात्र-छात्राओं और अन्य लोगों ने हिमालय को बचाने के लिए शपथ ली। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण के अभियान में हर कदम साथ रहने की प्रतिबद्धता जाहिर करते हुए कहा कि इस तरह के अभियान कि न सिर्फ भारत, बल्कि पूरी दुनिया को जरूरत है। छिद्दरवाला स्थित साईंबाबा इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में 320 छात्र-छात्राओं ने हिमालय बचाओ अभियान के तहत शपथ ली। राजकीय इंटर कॉलेज बुल्लावाला में 550 छात्र-छात्राओं ने हिमालय के संरक्षण के लिए हाथ उठाते हुए प्रण लिया। मारखमग्रांट के गांधीग्राम स्थित उच्चतर पूर्व माध्यमिक विद्यालय में भी 70 छात्र-छात्राएं हिमालय बचाने की मुहिम से जुड़ीं। चकजोगीवाला में भारती शिक्षा निकेतन स्कूल में भी हिमालय बचाओ अभियान को लेकर दो दर्जन से ज्यादा छात्राओं में उत्साह दिखा। कहा कि दुनिया में जलवायु परिवर्तन को लेकर अभीतक चर्चाएं चल रही हैं, लेकिन इसके लिए प्रभावी जमीनी पहल होते नहीं दिख रही है, जिसमें ‘ हिन्दुस्तान अखबार लोगों को हिमालय की स्थिति से लोगों को जागरूक कर रहा है। इससे पर्यावरण के मौजूदा हालात की न सिर्फ जानकारी मिल रही है, बल्कि पर्यावरण संरक्षण और खुद के साथ भावी पीढ़ी को बेहतर जीवन देने के लिए प्रेरणा भी मिल रही है। शपथ में साईंबाबा स्कूल की प्रधानाचार्य स्वाति पांडेय, भावना डंग, मधु वशिष्ठ, आभा पोखरियाल, आशीष, हिमांशु, रजनी, पूजा, शिल्पी, हरमिंदर, नीति भगत, शीन रैना आदि भी शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें