Hindi NewsUttarakhand NewsRishikesh NewsHail fell with strong wind and rain

तेज हवा व बारिश के साथ गिरे ओले

शुक्रवार तड़के ऋषिकेश में आसमान से जमकर ओले बरसे। तेज हवा व बारिश के साथ ओले गिरने से लोगों की मुसीबत बढ़ गई। दोपहर में भी विजिबिलिटी कम होने से सड़क पर वाहनों की रफ्तार भी धीमी...

Newswrap हिन्दुस्तान, रिषिकेषFri, 13 March 2020 11:35 PM
share Share
Follow Us on

गेंहू के साथ रबी की फसल को भी पहुंचा भारी नुकसान

पेड़ की टहनियों पर तार गिरने से हुई बिजली गुल

शुक्रवार तड़के ऋषिकेश में आसमान से जमकर ओले बरसे। तेज हवा व बारिश के साथ ओले गिरने से लोगों की मुसीबत बढ़ गई। दोपहर में भी विजिबिलिटी कम होने से सड़क पर वाहनों की रफ्तार भी धीमी रही। पेड़ की टहनियां बिजली के तारों पर गिरने से बिजली सप्लाई भी बाधित रही। ओले गिरने से रबी की फसल को नुकसान पहुंचा।

शुक्रवार तड़के चार बजे बारिश के साथ तेज हवाएं चलने से पेड़ की टहनियां बिजली के तारों पर गिर पड़ी। शहर के साथ श्यामपुर, रायवाला, आईडीपीएल में अंधेरा पसर गया। पौने छह बजे आसमान से ओले बरसने शुरू हुए। विजिबिलिटी कम होने से सड़क पर वाहन चलाना मुसीबत बन गया। डोईवाला, रानीपोखरी में भी जमकर ओले बरसे। ओेले बरसने से रबी की फसल को खासा नुकसान पहुंचा है। इन दिनों गेंहू की अगेती फसल लगभग तैयार है। ऐसे में ओले व बारिश से बालियां काली पड़ जाती है।

ऊर्जा निगम के ईई डीवी सिंह का कहना है कि तेज हवा चलने से पेड़ की टहनियों के बिजली की तारों पर गिरने से आपूर्ति बाधित रही। कर्मचारी फॉल्ट तलाशने में जुटे रहे। उधर, बारिश के चलते जलभराव होने से भी लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। शहर से सटे आईडीपीएल इलाके में हाईवे पर गड्ढे में बरसाती पानी जमा होने से गाड़ियों की आवाजाही भी प्रभावित रही। दुर्घटना का खतरा बना रहा।

दूसरी ओर अतिवृष्टि व बारिश से गेंहू, तिलहन, दलहन, मटर, गोभी व आलू की फसल को नुकसान पहुंचा। यदि बारिश व ओले गिरने का सिलसिला न थमा तो किसानों की परेशानी बढ़ेगी। श्यामपुर के किसान वीरेंद्र रावत का कहना है कि तेज हवा के साथ ओले गिरने से गेंहू की फसल गिरने के साथ ही गेंहू की बालियों में काले दाग पड़ जाते हैं।

बेमौसम बरसात से हो रही फसल बर्बाद

डोईवाला। शुक्रवार को डोईवाला क्षेत्र में ओलों की बरसात से खेतों में खड़ी सरसों की फसल बर्बाद हो गई है। किसान सुरेंद्र सिंह खालसा ने बताया कि उनके छह बीघा खेत में सरसों की फसल तैयार खड़ी थी, लेकिन ओलों की वजह से फसल बर्बाद हो गई है। वहीं किसान गन्ना लगाने के लिए खेत तैयार कर चुके हैं, लेकिन बार-बार बारिश होने से लोग गन्ने की फसल नहीं लगा पा रहे हैं। जिससे किसानों को आर्थिक नुकसान हो रहा है। उन्होंने किसानों को सरकार से आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें