आईडीपीएल आवासीय कॉलोनी नगर निगम में शामिल हो
आईडीपीएल के लोगों ने आईडीपीएल आवासीय कॉलोनी को नगर निगम में शामिल करने की मांग की है। रविवार को मांगों को लेकर आईडीपीएल आवासीय कल्याण समिति ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन...
आईडीपीएल के लोगों ने आईडीपीएल आवासीय कॉलोनी को नगर निगम में शामिल करने की मांग की है। रविवार को मांगों को लेकर आईडीपीएल आवासीय कल्याण समिति ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा।
रविवार को श्यामपुर पहुंचे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को आईडीपीएल आवासीय कल्याण समिति के सदस्यों ने ज्ञापन सौंपा। समिति के सचिव सुनील कुटलैहड़िया ने कहा कि आईडीपीएल कारखाना बंद होने के बाद यहां के सभी निवासियों के मन में भय का माहौल बना हुआ है। यहां बिजली, पानी एवं सफाई की व्यवस्था चरमरा गई है। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रत्येक व्यक्ति को 2022 तक आवासीय योजना के तहत घर उपलब्ध कराने की योजना संकल्पित करने की घोषणा की है। इसी योजना के तहत आईडीपीएल कॉलोनी को लिया जाए और नगर निगम में शामिल किया जाए। जिससे यहां रहने वाले कर्मचारी, पूर्व कर्मचारी और उनके आश्रितों को इधर-उधर भटकना न पड़े। ज्ञापन सौंपने वालों में रमेश पंत, राजेंद्र सिंह, किरन त्यागी, वसुदेव सिंह बिष्ट, कृष्णा कुमार, दीपक पंत, प्रेम सिंह बोरा, अशोक कुमार, रामेश्वरी चौहान, अशं रस्तोगी, चंदन सिंह, आरके शर्मा, रचित वत्स आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।