Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़ऋषिकेशGovernment should find the missing army Rajendra soon

लापता फौजी राजेंद्र को जल्द ढूंढे सरकार

जम्मू-कश्मीर में लापता हुए फौजी राजेंद्र सिंह नेगी का पता न लगा पाने को लेकर भूतपूर्व सैनिकों और हिंदू संगठनों ने रोष जताया है। शनिवार को रैली निकाल राजेंद्र सिंह नेगी को सकुशल वापस लाने की मांग...

Newswrap हिन्दुस्तान, रिषिकेषSun, 9 Feb 2020 12:13 AM
share Share

जम्मू-कश्मीर में लापता हुए फौजी राजेंद्र सिंह नेगी का पता न लगा पाने को लेकर भूतपूर्व सैनिकों और हिंदू संगठनों ने रोष जताया है। शनिवार को रैली निकाल राजेंद्र सिंह नेगी को सकुशल वापस लाने की मांग की।

शनिवार को रानीपोखरी पंचायत घर में भूतपूर्व सैनिक व हिंदू संगठनों से जुड़े लोग एकत्रित हुए। उन्होंने पंचायत घर से लेकर रानीपोखरी चौक तक रैली निकाली। रैली में शामिल पूर्व सैनिक मोतीलाल ने कहा कि कुछ दिन पूर्व पीओके बोर्डर पर फौजी राजेंद्र सिंह नेगी ड्यूटी करते समय लापता हो गए हैं। माना जा रहा है कि वे बर्फ में फिसलकर पाकिस्तान सीमा में चले गए हैं। इस मामले में अभी तक केंद्र सरकार ने कोई ठोस कार्यवाही नहीं की है। अभी तक राजेंद्र सिंह नेगी का कोई पता नहीं लगाया गया है। जिससे लोगों में रोष व्याप्त है। उन्होंने राजेंद्र सिंह नेगी को ढूंढकर सकुशल वापस लाने की मांग की। मौके पर विक्रम सिंह भंडारी, दीवान सिंह रावत, सत्य प्रकाश खत्री, राजेंद्र सिंह, प्रवेश कश्यप, सन्दीप जायसवाल, जीवन चौहान, सुधीर रतूड़ी, मनीषा थापा, रजिया, शिवा, देवकी, शिवानी, सुनील यादव, राजेश नेगी, घनश्याम, शिवराज तोमर, अनिल, दिनेश सिलस्वाल, राजेंद्र कृषाली, महादेव, जगवीर गुसाईं आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें