Hindi NewsUttarakhand NewsRishikesh NewsGovernment s Cleanliness Campaign Fails at Doiwala Railway Station Due to Negligence

रेलवे स्टेशन प्रवेश द्वार पर गंदगी के ढेर से हो रही फजीहत

केंद्र सरकार स्वच्छता के लिए करोड़ों रुपये की योजनाएं चला रही है, लेकिन डोईवाला रेलवे स्टेशन पर अधिकारियों की लापरवाही से अभियान विफल हो रहा है। स्टेशन परिसर में कचरे का अंबार और जंगली झाड़ियों के...

Newswrap हिन्दुस्तान, रिषिकेषFri, 28 Feb 2025 07:52 PM
share Share
Follow Us on
रेलवे स्टेशन प्रवेश द्वार पर गंदगी के ढेर से हो रही फजीहत

केंद्र सरकार स्वच्छता को लेकर करोड़ों की लागत से विभिन्न योजनाएं चला रही है। लेकिन डोईवाला रेलवे स्टेशन पर अधिकारियों व कर्मचारियों की लापरवाही से स्वच्छता अभियान को पलीता लग रहा है। सरकार शहर से लेकर गांव तक साफ सफाई रखने के लिए लोगों को स्वच्छता का पाठ पढ़ा रही है। लेकिन डोईवाला रेलवे स्टेशन पर स्वच्छता अभियान कारगर साबित नहीं हो पा रहा है। डोईवाला रेलवे स्टेशन के प्रवेश द्वार और परिसर में जगह-जगह कूड़े कचरे का लगा अंबार स्वच्छता अभियान को मुंह चिढ़ा रहा है। परिसर में बड़ी-बड़ी जंगली झाड़िया खड़ी हो गई है। जिसमें जहरीले जानवरों का खतरा भी बना होना स्वाभाविक है। बरसात आने पर प्रवेश द्वार पर बरसाती पानी जमा हो जाता है। जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। वही गंदगी और कचरे के ढेर को देखकर नगर की छवि भी खराब हो रही है। लेकिन रेलवे इस और कोई भी ध्यान नहीं दे रहा है। रेलवे स्टेशन मास्टर देवेंद्र रावत ने कहा कि सफाई कर्मियों की कमी की वजह से सफाई का काम सुचारू रूप से नहीं हो पाता है। वैसे प्रतिदिन स्टेशन और प्लेटफॉर्म की सफाई कराई जाती है। प्लेटफार्म पर गंदगी नहीं फैले, इसके लिए जगह-जगह डस्टबिन लगाई गई है। स्वच्छता के प्रति आम लोगों को भी जागरूक होना चाहिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें