खुशखबरी: वृद्धा समेत तीन ने दी कोरोना को मात

पूरी तरह स्वस्थ होने पर चिकित्सकों ने दी छूट्टी पूरी तरह स्वस्थ होने पर चिकित्सकों ने दी छूट्टी पूरी तरह स्वस्थ होने पर चिकित्सकों ने दी छूट्टी पूरी तरह स्वस्थ होने पर चिकित्सकों ने दी छूट्टी पूरी...

Newswrap हिन्दुस्तान, रिषिकेषMon, 22 June 2020 03:23 PM
share Share

सीमा डेंटल कॉलेज में सरकारी अस्पताल के कोविड वार्ड में भर्ती एक वृद्धा समेत तीन लोगों ने कोरोना को मात दी है। पूरी तरह स्वस्थ होने पर चिकित्सकों ने उन्हें डिस्चार्ज कर दिया है। इस दौरान पुष्प वर्षा कर स्वागत भी किया गया।वीरपुरखुर्द स्थित सीमा डेंटल कालेज में बनाए क्वारंटाइन सेंटर और कोविड वार्ड के प्रभारी डा. सागर भट्ट ने बताया कि 12 जून को आईडीपीएल से 11 वर्षीय बालिका, 62 वर्षीय एक महिला और रुषाफार्म, गुमानीवाला की 21 वर्षीय युवती में कोरोना के लक्षण मिलने पर कोविड वार्ड में भर्ती किया था। सैंपल की जांच में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई। तब से उनका सरकारी अस्पताल के चिकित्सकों की निगरानी में उपचार चल रहा था। वार्ड प्रभारी ने बताया कि तीनों ने 9 दिन में ही कोरोना से जंग जीत ली। रिपोर्ट नेगेटिव आने पर सोमवार को उनका स्वास्थ्य निरीक्षण किया गया, जिसमें वह पूरी तरह स्वस्थ्य निकले। लिहाजा पुष्पवर्षा कर उन्हें घर भेज दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें