गढ़वाल ट्रक-टिपर ऑनर्स यूनियन का प्रदर्शन
गढ़वाल ट्रक-टिप्पर ऑनर्स यूनियन ने बाहरी प्रदेशों के भारी मालवाहक वाहनों की पर्वतीय मार्गों पर आवाजाही के खिलाफ प्रदर्शन किया। सदस्यों ने ढालवाला में ट्रकों को रोका और कहा कि इससे स्थानीय ट्रक मालिकों...
बाहरी प्रदेशों के मालवाहक वाहनों की पर्वतीय मार्गों पर आवाजाही की अनुमति के खिलाफ गुरुवार को गढ़वाल ट्रक-टिप्पर ऑनर्स यूनियन का गुस्सा फूट पड़ा। आक्रोशित सदस्यों ने ढालवाला में प्रदर्शन किया। उन्होंने भारी वाहनों को ब्रह्मपुरी एवं ढालवाला में रोककर अपनी नाराजगी भी जताई। यूनियन का कहना है कि उत्तराखंड के पर्वतीय मार्गों पर भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगनी जरूरी है। भारी वाहनों के संचालन से राज्य के ट्रक मालिक और चालकों का रोजगार पूरी तरह से चौपट हो रहा है। गुरुवार को ऑल इंडिया मोटर्स ट्रांसपोर्ट यूनियन के बैनर तले कारोबारी ढालवाला में एकत्रित हुये और प्रदर्शन कर नारेबाजी की। उन्होंने नेशनल परमिट वाहनों के सीधे पर्वतीय मार्गों पर संचालन पर नाराजगी जताई। कहा कि इससे पर्वतीय मार्गों पर जाम की समस्या से लोग जूझ रहे हैं। ओवरलोडिंग की वजह से दुघर्टना की संभावना भी बनी है। अध्यक्ष गजेन्द्र नेगी ने कहा कि भारी वाहनों के पर्वतीय मार्ग पर संचालन से राज्य के परिवहन कारोबारियों का रोजगार चौपट हो गया है, जबकि राज्य के अधिकांश लोगों का कारोबार परिवहन व्यवसाय पर निर्भर है। कहा कि राज्य के सभी प्रोजेक्टों पर स्थानीय लोगों को कार्य मिलना चाहिए। ताकि यहां के लोग अपने परिवार का भरण-पोषण कर सकें। संजीत भट्ट ने कहा कि सरकार ने उनकी समस्या का समाधान न किया तो वह आंदोलन को बाध्य होंगे। प्रदर्शनकारियों में शक्ति सेमवाल, आयुष नेगी, किशोर सिल्सवाल, नरेन्द्र सिंह, विकास चौहान, मायादत्त, सोबेन्द्र सिंह, संतोष पांथरी, क्रांति प्रसाद, नीरज चौधरी, सतवीर तोमर, जयेन्द्र रमोला, सुधीर राय, हरीश मोहन, साहब सिंह, कृष्णानंद, कुलदीप सिंह, अविनाश कुमार आदि शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।