Hindi NewsUttarakhand NewsRishikesh NewsGarh festival will be celebrated on 12

ऋषिनगरी में रविवार को गढ महोत्सव की धूम

रविवार को वृंदावन गार्डन गुमानीवाला में गढ़ महोत्सव का आयोजन होगा। इसमें प्रसिद्ध लोकगायक मंगलेश डंगवाल व करिश्मा शाह सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति...

Newswrap हिन्दुस्तान, रिषिकेषFri, 10 Jan 2020 05:24 PM
share Share
Follow Us on

रविवार को वृंदावन गार्डन गुमानीवाला में गढ़ महोत्सव का आयोजन होगा। इसमें प्रसिद्ध लोकगायक मंगलेश डंगवाल व करिश्मा शाह सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देंगी। उत्तराखंड नव निर्माण सेवा समिति कार्यक्रम का आयोजन करेगी।शुक्रवार को उत्तराखंड नव निर्माण सेवा समिति (उनसे) के प्रवक्ता जितेंद्र भट्ट ने दून रोड स्थित होटल अमेरिस में पत्रकार वार्ता में बताया की समिति विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी गढ़ महोत्सव का आयोजन कर रही है। महोत्सव में उत्तराखंडी लोक संस्कृति से जुड़े सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। प्रसिद्ध लोक गायक मंगलेश डंगवाल व गायिका करिश्मा शाह उत्तराखंडी गीतों की रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देंगे। कार्यक्रम स्थल वृंदावन गार्डन गुमानीवाला में होगा। जिसमें नगर निगम मेयर अनिता ममगाईं बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगी। विशिष्ट अतिथि के रूप में जयेंद्र रमोला, मानवेंद्र कंडारी और अक्षत गोयल शामिल होंगे। कार्यक्रम ग्राम प्रधान गुमानीवाला दीपिका व्यास की अध्यक्षता में होगा। उनसे अध्यक्ष प्रेम गौनियाल ने बताया कि समिति कई वर्षों से लोक संस्कृति के संरक्षण को गढ़ महोत्सव का आयोजन कर रही है। ताकि युवा वर्ग राज्य की संस्कृति से वाकिफ हो सके। मौके पर सचिव मनोज गुसाईं, कोषाध्यक्ष जगदीश कंडवाल, हेमंत डंग, छात्र संघ महासचिव दीपक भारद्वाज, अभिषेक भट्ट, बंसत कुशवाह, गोपाल नेगी, बलदेव नेगी मौजूद रहे। फोटो कैप्शन- 11 आरएसके-2 शुक्रवार को दून रोड स्थित होटल अमेरिस में आयोजित पत्रकार वार्ता में जानकारी देते समिति के लोग।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें